ईद उल अजहा के उपलक्ष्य में युवाओं ने लगाई नि:शुल्क ठंडे शरबत की सबील राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ईद उल अजहा के उपलक्ष्य में युवाओं ने लगाई नि:शुल्क ठंडे शरबत की सबील राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत

Tuesday, June 18, 2024 | June 18, 2024 Last Updated 2024-06-18T10:51:50Z
    Share
ईद उल अजहा के उपलक्ष्य में युवाओं ने लगाई नि:शुल्क ठंडे शरबत की सबील राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत


*संवाददाता शहाना बी*
बदायूं सहसवान भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए युवाओं की तरफ से ईद उल अजहा के उपलक्ष्य में चिलचिलाती धूप में प्रयासों को ठंडा शरबत पिलाना बहुत ही सरहाना कार्य है


 नगर वासियों के साथ राहगीरों को शरबत वितरण कराया शरबत पीकर प्यासो ने राहत की सांस ली और लोगों ने इस काम की सरहाना की काफी दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है

 सूरज आग उगल रहा है हम सब को काम के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए कल युग में नर सेवा ही नारायण सेवा है

 परेशान लोगों की मदद करना प्रयासों को पानी पिलाना भूखे को खाना खिलाना मन को शांति शांति मिलती है


इस मौके पर जाफर खान,अमान खान,मुकीस मिया,सलीम अहमद,अन्नू,नासिर,रिजवान,फहीम मियां,मुकादिश,बबलू,मुशाहिद,सोहिल,अरशालन दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close