बदायूं ।मानसून आगमन में देरी के चलते इन दिनों मौसमी तापमान जन सामान्य की परेशानी में लगातार इजाफा
कर रहा है ।ध्यान दें कि पिछले दो-तीन दिनों से सूरज मानो भयंकर आग उगलने लगा है तापमान अब 45 के पार पहुंचने लगा है।
लिहाजा तनझुलसाऊ गर्मी के बीच लोग शारीरिक परेशानी और आंखों में जलन महसूस कर रहे हैं ध्यान रहे की जेठ के महीने में लगभग हर साल 10 से 15 जून तक मानसून का आगमन होता रहा है।
ऐसे में जेठ की गर्मी से बारिश राहत पहुंचाती रही है इस बार चूंकि मानसून लेटलतीफ लगती है लिहाजा जनपदवासी भीषण गर्मी में मानो उबल रहे हैं ।खेतों में सिंचाई करने के बावजूद एक-दो दिन में ही फसलें सूखने के कगार पर पहुंच रही हैं
उल्लेखनीय है कि सोमवार की सुबह की शुरुआत भी तेज धूप लू के थपेड़ों और भयंकर गर्मी के बीच हुई जिलेभर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा बाजार से ग्राहक ओझल रहे थे गर्मी में होने वाली मौसमी बीमारियों ने भी दबाव बनाना शुरू किया है
।गौर करें कि सरकारी अस्पताल तथा निजी क्लिनिको में एलर्जी पेट रोग और आंखों की समस्याओं के मरीज बढ़ने लगे हैं ।
जन सामान्य की स्थिति पर गौर करें तो लचर विद्युत सप्लाई के कारण अब तो पंखे कूलर और ऐसी उपकरण भी फिजूल बन रहे हैं ।ऐसे में लोगों को मौसमी बारिश का बेसब्री से इंतजार है हालांकि मानसून आगमन में अभी करीब एक सप्ताह का समय अनुमानित किया जा रहा है।