बिजली उपकेन्द्र बगरैन लाइनमैन से ऐक्सीयन ने मांगे पैसे

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिजली उपकेन्द्र बगरैन लाइनमैन से ऐक्सीयन ने मांगे पैसे

Thursday, July 17, 2025 | July 17, 2025 Last Updated 2025-07-17T15:48:52Z
    Share
बिजली उपकेन्द्र बगरैन लाइनमैन से ऐक्सीयन ने मांगे पैसे

वीरपाल पुत्र देवकुमार पेपल थाना बजीरगंज जिला बदायू का निवासी है, वह 2012 से बिजली उपकेन्द्र बगरैन में संविदा कर्मी लाइनमैन है| एक बार बिजली सही करते समय उसके करंट लग गया था जिससे उसके सिर पर व एक हाथ में करंट लगने से वेकार हो गया था, 

लाइन मैंन वीरपाल सही होने के बाद फिर से काम करता रहा, अभी विभाग ने कुछ संविदा कर्मियों को हटा दिया था बगरैन बिजली घर से इसका भी नम्बर आ गया और इसे भी घर भेज दिया वीरपाल ने दुबारा अपने सारे कागज जमा करे तब

 ऐक्सीयन बिसौली ने सांठ गांठ करके दूसरे विजली घर से लड़का रख लिया जबकि इससे 50000 रुपये की मांग कर रहें

 लाइनमैन का कहना है कि इसमें एस सी बदायूं की भी मिली भगत है,वीरपाल अपनी शिकायत लिखित रूप से डीएम बदायूं को देकर आए हैं, और अपनी नौकरी की दुबारा मांग कर रहें हैं
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close