बिजली उपकेन्द्र बगरैन लाइनमैन से ऐक्सीयन ने मांगे पैसे
वीरपाल पुत्र देवकुमार पेपल थाना बजीरगंज जिला बदायू का निवासी है, वह 2012 से बिजली उपकेन्द्र बगरैन में संविदा कर्मी लाइनमैन है| एक बार बिजली सही करते समय उसके करंट लग गया था जिससे उसके सिर पर व एक हाथ में करंट लगने से वेकार हो गया था,
लाइन मैंन वीरपाल सही होने के बाद फिर से काम करता रहा, अभी विभाग ने कुछ संविदा कर्मियों को हटा दिया था बगरैन बिजली घर से इसका भी नम्बर आ गया और इसे भी घर भेज दिया वीरपाल ने दुबारा अपने सारे कागज जमा करे तब
ऐक्सीयन बिसौली ने सांठ गांठ करके दूसरे विजली घर से लड़का रख लिया जबकि इससे 50000 रुपये की मांग कर रहें