बगरैन और कारखेड़ी गांव के पास दो बाइको की टक्कर में पांच लोगों की मौत: विधायक आशुतोष मौर्य ने परिजनों को दी सांत्वना, हर संभव मदद का आश्वासन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बगरैन और कारखेड़ी गांव के पास दो बाइको की टक्कर में पांच लोगों की मौत: विधायक आशुतोष मौर्य ने परिजनों को दी सांत्वना, हर संभव मदद का आश्वासन

Friday, July 11, 2025 | July 11, 2025 Last Updated 2025-07-12T06:54:17Z
    Share
बगरैन और कारखेड़ी गांव के पास दो बाइको की टक्कर में पांच लोगों की मौत: विधायक आशुतोष मौर्य ने परिजनों को दी सांत्वना, हर संभव मदद का आश्वासन

बिसौली: बिसौली विधानसभा क्षेत्र के बगरैन और करखेड़ी गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुवार को हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ही गांव के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। 
हादसे में मृतकों की पहचान अतर सिंह (40 वर्ष), बच्चू सिंह (60 वर्ष), सोमपाल (55 वर्ष) और संजय (25 वर्ष) के रूप में हुई है. ये सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. अशोक नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बरेली में ईलाज के दौरान मौत  हुई.

जानकारी के अनुसार, अतर सिंह, बच्चू सिंह और सोमपाल बुलेट बाइक पर सवार होकर गांव से बगरैन जा रहे थे, जबकि संजय और अशोक दूसरी बाइक पर सवार होकर बगरैन से वापस आ रहे थे. दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ. 

बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना जताई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक आशुतोष मौर्य ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। इस अवसर पर भैरो प्रसाद मौर्य. प्रभाकर शर्मा लिट्टे. कुशेंद्र पाठक सहित कई लोग उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close