अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की एक बैठक रोडवेज वर्कशॉप के समीप स्थित पटेल गार्डन, बदायूं में सम्पन्न हुई

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की एक बैठक रोडवेज वर्कशॉप के समीप स्थित पटेल गार्डन, बदायूं में सम्पन्न हुई

Monday, July 7, 2025 | July 07, 2025 Last Updated 2025-07-07T11:48:41Z
    Share
अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की एक  बैठक रोडवेज वर्कशॉप के समीप स्थित पटेल गार्डन, बदायूं में सम्पन्न हुई

 बैठक में संगठन की जिला एवं नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें डॉ सुशील गुप्ता को जिला कार्यअध्यक्ष एवं जितेंद्र साहू को जिला अध्यक्ष  बदायूं को बदायूं जनपद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह पद  अत्यंत सम्मान एवं उत्तरदायित्व का विषय है, जिसे  पूर्ण निष्ठा, समर्पण और संगठन की मर्यादाओं के अनुरूप निभाने का संकल्प दोनों जिला अध्यक्षों ने लिया है ।

बैठक में संगठन से जुड़े अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सभी सनातनियों ने अपने-अपने विचार  रखें  इस अवसर पर बैठक में उपस्थित  सुशील कुमार सिंह,  देवकीनंदन शर्मा,  देवदत्त शर्मा,  उपेन्द्र उपाध्याय,  अरुण प्रकाश,  धीरज पटेल,  उमेश चंद्र कश्यप,  नंदकिशोर,  सुशील गुप्ता,  जितेंद्र साहू सहित कई गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति ने बैठक को विशेष रूप से प्रभावशाली बनाया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाना, सामाजिक समरसता बनाए रखते हुए सनातन संस्कृति की रक्षा करना, तथा तथाकथित लव जिहाद एवं लैंड जिहाद जैसे ज्वलंत विषयों पर विचार-विमर्श करना रहा। उपस्थित सदस्यों ने समाज में जागरूकता बढ़ाने, सनातन मूल्यों की रक्षा करने और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया। 

जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा की  आज समाज में विवाह को लेकर एक चिंता का विषय हो गया है बच्चे बिना माता-पिता के आशीर्वाद के प्रेम विवाह या लिविंग में रहने के लिए आकर्षित हो रहे हैं जिसका कारण है विलम्ब से विवाह या दहेज हमें सोचना होगा कि हमारा समाज दूषित ना हो इसके लिए हमें भी अपने विचार परिवर्तित करने होंगे इसके लिए बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में विवाह अवरोध नहीं होना चाहिए विवाह के बाद भी बच्चो की शिक्षा या

 करियर बनाने में सहयोग रखना चाहिए वह चाहे बेटा हो या बहू हो या बेटी हो दहेज या अत्यधिक अनावश्यक व्यय करने से शादियों में परहेज करना चाहिए अगर हो सके तो दिन में मंदिर में शादी करें  मेरा  अनुरोध है सही उम्र पर शादी का विचार करें करियर बनाने के चक्कर में मूल जिंदगी को बर्बाद ना करें मंदिर में शादी करने से दोनों परिवारों में सकारात्मक बनी रहेगी ऐसा मेरा विश्वास है 


अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की ओर से 
सनातन बोर्ड में जिला व नगर स्तरीय पदाधिकारियों की हुई घोषणा 

 दातागंज रोड पर स्थित पटेल गार्डन निकट रोडवेज वर्कशॉप पर हुई अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की जिला स्तरीय बैठक,

सनातन बोर्ड को संगठनात्मक रूप देते हुए कल जिला व नगर स्तरीय पदाधिकारियों की आधिकारिक घोषणा की गई 
बैठक में लंबे विचार मंथन के बाद
कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से श्री जितेंद्र साहू को जिला अध्यक्ष व डॉ सुशील गुप्ता को कार्य अध्यक्ष चुना गया

नवागत जिला अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने 
बताया कि सनातन बोर्ड में सभी सनातनी, हमारी कोई जाति नहीं, यहां कोई छोटा बड़ा नहीं हम सभी भारत मां की संतान हैं, 
और बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक है अब हिंदू समाज जागृत और संगठित हो रहा है और अपनी समस्याओं के लिए उठ खड़ा हुआ है 

सनातन बोर्ड का गठन स्वयं एक क्रांतिकारी कदम है भरोसा दिलाया की हिंदू समाज की हर समस्या में वे हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे 
उन्होंने कार्यकर्ताओं से निष्ठा पूर्वक पूरे मनोयोग से कार्य करने को निर्देशित किया 
 बताया कि जल्द ही जिले की सभी तहसीलों में सनातन बोर्ड कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा 
व जिले के सभी हिंदू कार्यकर्ताओं से सनातन बोर्ड से जुड़ने का आह्वान किया 

बताया कि सनातन बोर्ड में महिला कार्यकर्ताओं को मिलेगी उचित भागीदारी
सनातन बोर्ड के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम–

कार्यकारिणी प्रमुख
–श्री उपेंद्र उपाध्याय 
–श्री देवदत्त शर्मा 
–श्री केशव वैश्य

जिला अध्यक्ष
–श्री जितेंद्र साहू 

जिला कार्यअध्यक्ष
–डॉ सुशील गुप्ता

कोषाध्यक्ष –श्री देवकीनंदन शर्मा 
कार्यालय प्रमुख–श्री यशवर्धन सक्सेना 

जिला संयोजक
–श्री देवेश शर्मा ,
–श्री सुशील कुमार सिंह 

जिला उपाध्यक्ष
श्री कौशल गुप्ता 
श्री उमेश कश्यप मुक्कन 
श्री अरविंद गुप्ता 
श्री पंकज शर्मा 
श्री सुनील गुप्ता 
डॉ संजीव गुप्ता 

जिला महामंत्री
डॉ अमर सिंह 
श्री शिव ओम मथुरिया 

जिला मंत्री
डॉ संजीव सक्सेना 
श्री दीपक सक्सेना 
श्री राहुल रावत 
श्री मनोज चंदेल 
श्री संजीव गुप्ता 
श्री नितेश वार्ष्णेय 
श्री राकेश गुलाटी 
श्री आकाश प्रजापति 
श्री विकास बाबू सक्सेना 
श्री नरेंद्र गुप्ता 

जिला सचिव
श्री मुनेंद्र राठौर 
श्री अनिल कुमार साहू 
श्री कृष्ण वीर सिंह 
श्री चंद्रदेव वर्मा 
श्री बागेश यादव 
श्री अश्वनी भारद्वाज 
श्री राम नरेश गौतम 
श्री श्याम पाल दिवाकर 
श्री ओमपाल कश्यप

 
*नगर अध्यक्ष* 
श्री रवि वाल्मीकि 
श्री रचित साहू 

*नगर महामंत्री* 
श्री आशीष कश्यप गुरुजी 
श्री शेखर साहू
 
*नगर मंत्री* 
श्री सुशील साहू 
श्री आकाश साहू 
श्री अभिषेक चेतन 
श्री पीयूष साहू 
श्री सौरव साहू 
श्री हिमांशु कठेरिया 
श्री अवधेश कश्यप 
श्री विवेक मौर्य 
श्री राज प्रताप सिंह
 
*नगर सचिव* 
श्री वरदान वर्मा 
श्री अमित कश्यप 
श्री कमलजीत भूरानी 
श्री सनी चौहान 
श्री गगनदीप अरोड़ा 
श्री अंशु राजा 

*नारी शक्ति विभाग प्रमुख* 
श्रीमति रचना शंखधार जिला संवाददाता नरेंद्र कुमार गुप्ता बदायूं
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close