पीड़िता के पति के साथ मारपीट तीन पुलिस कर्मियों की पुलिस अधीक्षक से शिकायत
मिलक । मंगलवार 01 जुलाई 25 को तीन पुलिस कर्मचारियों की शिकायत।पीड़िता ने थाना मिलक में हो रही पुलिस की मनमानी के चलते पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है।
की पीड़िता कुसुम पत्नी बाबूराम ग्राम नगला उदई, थाना मिलक की निवासनी है। पीड़िता का पति एक बूढ़ा व कमजोर व्यक्ति है। पीड़िता द्वारा 22 जून 2025 को कुछ लोगों के खिलाफ रुपयों के लेनदेन व पीड़िता के साथ गाली गलौच व
मारपीट को लेकर पीड़िता द्वारा 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस पीड़िता के पति व दूसरे पक्ष को थाना मिलक ले गयी। पीड़िता ने 112 पुलिस के मुताबिक एक प्रार्थना पत्र दिया थाना मिलक में दिया
था।पीड़िता के थाने पहुंचने से पहले ही तीन पुलिस वालों ने बिना वजह पीड़िता के पति बाबूराम को लात-घूसों व चाटों से मारपीट कर दबाव बनाकर पीड़िता के पति बाबूराम का उपरोक्त से राजीनामा करा दिया ।
पीड़िता के पति बाबूराम ने इसकी वजह पूछी तो उपरोक्त पुलिस बालों ने मां-बहन की गन्दी गन्दी गालियां देकर पीड़िता के पति के ऊपर गम्भीर मुकदमे लगाने की धमकी दी है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से विभागीय जांच कराकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है