वाइके आमने सामने टकराई चार की मृत्यू एक गम्भीर रूप से घायल
दो वाइको पर पांच सवार कोई नही लगाया था हेल्मेट सिर मे लगी गम्भीर चोटे
बगरैन - कोतवाली विसौली क्षेत्र के करखेडी परसिया मार्ग पर करखेडी गाव के पास दो वाइके आमने सामने टकरा गयी , टक्कर इतनी जवरदस्त थी कि बुल्ट वाइक का अगला पहिया चकनाचूर हो गया । वही दूसरी वाइक स्पेलन्डर का भी कचूमर हो गया । दो वाइको पर सवार पाच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये , कोतवाली विसौली क्षेत्र मैनपुरी निवासी अतर सिह
पुत्र वीरेन्द्र पूर्व प्रधान तथा बच्चू पुत्र कुवरसैन अपनी वाइक से घर से बगरैन जा रहे थे तथा सोमपाल संजय तथा अशोक निवासी मैनपुरी बगरैन से आ रहे थे तभी करखेडी के पास दोनो की वाइके टकरा गयी , घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को अस्पताल भिजवाया जहा अतर सिह बच्चू सोमपाल तथा संजय ने रास्ते मे दम तोड दिया
वही अशोक गम्भीर रूप से घायल मौत और जिंदगी से जूझ जा रहा , पाचो एक ही गाव मैनपुरी कोतवाली विसौली के रहने वाले है सूत्रो के अनुसार कोई भी वाइक सवार हेल्मेट नही लगाया था ज्यादातर सभी के सिर मे चोटे लगी है । अगर हेल्मेट का प्रयोग करते तो शायद वच सकते थे ।