सहसबान-दो सभासदो का आरोप है, कि अकबराबाद चौराहे पर जो बदायूं मेरठ राज्यमार्ग होने के कारण यहां से बड़ी मात्रा में रोडवेज बसों, डग्गामार बसों, ट्रको, चार पहिया वाहन आपातकालीन एम्बुलेंस सहित काफी गाड़ियों का आवागमन रहता है लेकिन सहसवान में अकबराबाद पर जो हाल है अतिक्रमण का वह भगवान भरोसे है वहां पर डग्गामार वाहन, ठेला, खोमचे फल फ्रूट आदि सड़क पर ही लगा देते हैं जिससे आने जाने वाला वाहन वहां पर जाम में फस जाता है तो डग्गामार वाहन एवं ठेले वाले लड़ाई झगड़े को आमादा हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस के साथ हुआ था उसमें काफी मारपीट हुई मामला कोतवाली पुलिस सहसवान पहुंचा लेकिन यहां अकबराबाद चौराहे पर अतिक्रमण वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और रोजमर्रा की तरह सड़क पर अतिक्रमण करने पर उतारू है जबकि इस मार्ग से राष्ट्रीय स्तर के नेता, प्रशासन के बड़े अधिकारी, पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी जज आदि इस राज्य मार्ग पर होकर निकलते हैं सभासदों का कहना है। दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ठेले खड़ा कराकर जाम की स्थिति पैदा कराते हैं। जिसके कारण कई घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं इन ठेले वालों के कारण राज्यमार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतर भी लग जाती है। वही सभासद का आरोप है। कि यह लोग इन ठेले वालों से महीना दरी भी वसूलते हैं।
जिसके चलते अपनी दुकानों के आगे ठेलों को खड़ा कराकर जाम की स्थिति पैदा कराते हैं,जिसकी शिकायत कई बार नगर पालिका एवं तहसील प्रशासन पुलिस विभाग से की है ट्रैफिक पुलिस के दो लोगों की ड्यूटी लगाई है लेकिन वह भी खानापूर्ति करते दिखाई देते हैं
अवैध टैक्सी स्टैंड अवैध ऑटो स्टैंड यह यहां की जाम की स्थिति में बड़ा सहयोग करते हैं बाकी के जिम्मेदार ठेले ई रिक्शा बाले जिम्मेदार है। नगर वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है अकबराबाद चौराहे से अतिक्रमण से निजात दिलाई जाए।