हैंडपंप पर नहीं बना चबूतरा,बच्चों को हो रही दिक्कत।
मुजरिया=पंचायत विभाग द्वारा री बोर कराए गए हैंडपंप का काम अधूरा होने से बच्चों को दिक्कत हो रही है।
ब्लॉक सहसवान के ग्राम पंचायत समसपुर बल्लू में जूनियर हाईस्कूल में रि बोर कर हैंडपंप दोबारा लगाया गया लेकिन हैंडपंप का चबूतरा नहीं बनाया गया,जिससे बच्चों को खासी दिक्कत ही रही है।
जानकारी के अनुसार हैंडपंप में खराब पानी आने के कारण रि बोर हुआ था,जिससे हैंडपंप उखाड़कर दूसरी जगह बोरिंग कर लगाया गया लेकिन बिना फिटिंग और चबूतरे के छोड़ दिया गया।पंचायत प्रधान से संपर्क किया गया
तो पता लगा कि निवर्तमान सचिव के साथ हैंडपंप का पूरा पैसा भी निकल गया और सचिव का भी तबादला हो गया।
हैंडपंप का काम पूरा कराने की मांग की है।