मुजरिया=थाना मुजरिया के एस ओ के फॉलोअर की गांव जाते वक्त हैं के ही कुछ लोगों ने पिटाई कर दी,जिससे वह जख्मी हो गया।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव समसपुर बल्लू निवासी अनिल कुमार पुत्र वीरपाल थानाध्यक्ष मुजरिया के आवास पर फॉलोअर का काम करता है।
पीड़ित ने बताया कि 8 जुलाई को शाम को मुजरिया से गांव पहुंचा तो शाम को ही घर पर गांव के किशन पुत्र सियाराम, हरमान सिंह पुत्र सियाराम,जयवीर पुत्र किशन लाल और पाली ने मिलकर आकर मार पिटाई कर दी और गर्दन दबोचने का प्रयास किया जिससे वह जख्मी हो गया।
चीखपुकर सुनकर परिजनों के आने पर आरोपी भाग गए।परिजनों ने पीड़ित का इलाज कराया और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन भी की लेकिन आरोपी नहीं मिले।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है जांच की जा रही है।