खंदक न्याय पंचायत की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय समसपुर बल्लू पर आयोजित की गई
सहसवान=संकुल शिक्षक मासिक समीक्षा बैठक में शिक्षकों को नवीन सत्र में बच्चों की संख्या बढ़ाने और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान पर जोर दिया गया।
ब्लॉक सहसवान के संकुल खंदक की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय समसपुर बल्लू पर किया गया जहां शिक्षक संकुल ने उपस्थित शिक्षकों को बैठक का मासिक एजेंडा बताते हुए कार्य करने की बात कही।
पूर्व ए आर पी राजन यादव ने बच्चों की संख्या बढ़ाने और अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान फेस 2 पर जोर दिया।
निपुण भरता मिशन की गतिविधियों को सुचारू रखने के लिए शिक्षक संकुल मो परवेज अनवर,कैलाश चंद्र,विनीत कुमार,पंकज माहेश्वरी और दीपक कुमार ने मासिक एजेंडा पर बात करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी दी।
इस अवसर पर संकुल बैठक में न्याय पंचायत के 21 विद्यालयों के 55 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर प्रदीप कुमार,जितेंद्र कुमार,माहेश्वरी देवी,सुमन लता,देवेंद्र कुमार,मंजू,रचना,शिल्पी,हुकुम सिंह आदि उपस्थित रहे।