बदमाशों ने कहा- टायर में हवा कम है, जैसे ही व्यापारी कार से उतरे तो एक करोड़ के हीरे से भरा बैग हो गया गायब, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदमाशों ने कहा- टायर में हवा कम है, जैसे ही व्यापारी कार से उतरे तो एक करोड़ के हीरे से भरा बैग हो गया गायब, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Sunday, June 16, 2024 | June 16, 2024 Last Updated 2024-06-16T15:35:26Z
    Share
बदमाशों ने कहा- टायर में हवा कम है, जैसे ही व्यापारी कार से उतरे तो एक करोड़ के हीरे से भरा बैग हो गया गायब, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

16 Jun 2024, 05:30 PM
उत्तर प्रदेश

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक व्यपारी से एक करोड़ के हीरे की लूट का मामला सामने आया है. लोहामंडी क्षेत्र में डेयरी से दही लेने गए बाग फरजाना के हीरा व्यापारी की कार से बदमाशों ने बैग चोरी कर लिया. कारोबारी के अनुसार बैग में एक करोड़ कीमत के हीरे और 90 हजार नकद थे. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

आगरा में हीरा व्यापारी की कार में पीछे सीट पर रखा हीरा, सोने आभूषण, नकदी से भरा बैग बदमाशों ने खिड़की से उड़ा लिया. बैग में एक करोड़ रुपए से अधिक के हीरे के आभूषण थे. रात 1 बजे तक कई थानों का पुलिस फोर्स घटनास्थल पर छानबीन में जुटा रहा. वारदात शहर के पॉश इलाके मदिया कटरा चौराहे पर रात 8.30 बजे नीरज डेरी के सामने हुई.

बाग फरजाना निवासी नितिन मेहरोत्रा संजय प्लेस में प्रकाश डायमंड कारपोरेशन के नाम से फार्म में पार्टनर हैं. फर्म से वह रोज शाम 6 बजे फिजियोथेरेपी सेंटर के लिए साकेत कॉलोनी जाते थे. शनिवार को वह फिजियोथेरेपी सेंटर से जयपुर हाउस चले गए. वहां उनकी ससुराल है. सफेद रंग की क्रेटा कार से में एक बैग में हीरे, सोने के आभूषण थे. 90 हजार रुपए नकद थे.

व्यापारी के उड़े होश

हीरों की कीमत एक करोड़ से अधिक थी. रात को करीब 8.30 बजे वह जयपुर हाउस से लोहामंडी होते हुए कार से देहली गेट बाग फरजाना की तरफ लौट रहे थे.

रास्ते में मदिया कटरा चौराहे पर हनुमान मंदिर के सामने नीरज डेरी पर दो बदमाशों ने उन्हें टायर में हवा कम होने की बात कहकर रोक लिया. उनकी कार का शीशा हल्का खुला था.


पीछे से आए बदमाश ने कार से बैग निकाल लिया. बैग नहीं दिखाई देने पर उनके होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन चार दिन का कलेक्शन बैग में रखा हुआ था. किसी को माल देने के लिए रखा था.

बदमाशों ने कार से बैग किया गायब

पुलिस ने बताया कि व्यापारी फर्म से हीरे बैग में रखकर कार से रोज घर लाता था. जल्दी के कारण शनिवार को फिजियोथेरेपी के लिए आया तो बैग को घर रखना भूल गया.


 ससुराल जयपुर हाउस से जब निकला था तो कार में बैग रखा हुआ था. मदिया कटरा पर कार से रुका तो भी बैग रखा था, लेकिन दो बदमाश आए. बैग गायब हो चुका था.
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close