किडनी फेल होने से छात्र का हुआ निधन
बिसौली- सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में कक्षा 8 के छात्र दुर्गेश मिश्रा का किडनी फेल होने के के कारण निधन हो गया।
मृतक छात्र अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।मृत का लंबे समय से मेदांता लखनऊ में इलाज चल रहा था।छात्र के निधन पर विद्यालय में एक शोक सभा कर
मृत छात्र की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द,राजकुमार शर्मा,अश्वनी