श्रावण मास में कांवड यात्रा हेतु हुई कन्ट्रोल रूम की स्थापना

Notification

×

All labels

All Category

All labels

श्रावण मास में कांवड यात्रा हेतु हुई कन्ट्रोल रूम की स्थापना

Saturday, July 6, 2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T14:08:51Z
    Share
श्रावण मास में कांवड यात्रा हेतु हुई कन्ट्रोल रूम की स्थापना

बदायूँ : 06 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि श्रावण मास में कांवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्ट्रेट एवं पुलिस विभाग में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।


उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर) 05832-266054, 05832-266049, 05832-266050 7505389289, 7505395940, पुलिस लाइन स्थित कन्ट्रोल रूम
 9454402956, 9454417440 तथा इसके अतिरिक्त कछला पुलिस चौकी, थाना कोतवाली उझानी, थाना कोतवाली बदायूँ तथा थाना कोतवाली सिविल लाइन के कन्ट्रोल रूम भी संचालित रहेगें।

  उन्होंने बताया कि चिन्हित किये गये नियन्त्रण कक्षों में लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, विद्युत विभाग, थाना, सहायक आयुक्त खाद्य-2 आदि विभागों के कर्मचारी 08-08 घण्टें की डयूटी पर रहेगें।


(प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक, अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक) प्रतिस्थानी के आने के उपरान्त ही डयूटी छोडी जायेगी।

 सम्बन्धित विभाग नियन्त्रण कक्ष में अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर अवगत करायेगें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close