15 सितंबर तक इंस्पायर-मानक योजना अन्तर्गत करें ऑनलाइन नामांकन
इंस्पायर-मानक योजना से रचनात्मकता और नवाचार वाले युवाओं को मिलेगा मंच
बदायूँ : 07 अगस्त। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि इंस्पायर-मानक योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कार्यान्वित एक प्रमुख कार्यक्रम है,
जिसका मूल उद्देश्य 10-15 वर्ष की आयु के स्कूली छात्रों और कक्षा 6-10 में पढ़ने वाले छात्रों में रचनात्मक/अभिनव सोच पैदा करना है।
इस कार्यक्रम से रचनात्मकता और नवाचार की चाह रखने वाले युवा छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच प्रदान किया जा सके। 2024-25 के लिए विद्यालय 15 सितंबर 2024 तक अपने ऑनलाइन नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मानक योजना का लक्ष्य देश भर के पांच लाख से अधिक मिडिल और हाई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों से दस लाख मूल अभिनव विचारों को लक्षित करना और सामाजिक आवश्यकताओं और अनुप्रयोगों को पूरा करने की क्षमता रखने वाले सर्वोत्तम विचारों का चयन करना है,
जिससे इन छात्रों को प्रोटोटाइप और उत्पाद विकास के लिए इन विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इंस्पायर-मानक योजना के अंतर्गत पंजीकृत विद्यालय प्रत्येक वित्तीय वर्ष में
अपने विद्यालयों से 05 सर्वश्रेष्ठ विचारों को ऑनलाइन माध्यम से विभाग के वेब पोर्टल लिंक ूू www.inspireawards-dst.gov.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंसपायर अवार्ड्स डैश डीएसटी डॉट जीओवी डॉट इन) का उपयोग करके नामांकित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की सलाहकार एवं इंस्पायर-मानक योजना की प्रमुख स्तर से निर्देश दिए गए हैं
तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के वैज्ञानिक द्वारा पत्र प्रेषित कर अधिक से अधिक विद्यालयों का पंजीयन कराकर आवेदन करवाने हेतु कहा गया है।