नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम अकतूनगला निवासी चिरौंजीलाल पुत्र शेर सिंह के मुताबिक उनकी पत्नी दीपाली उम्र लगभग 24 वर्ष 5.5.2025 को घर से दवाई लेने फतेहगंज पूर्वी आई थी। जो कि वापस घर नहीं पहुंची। प्रार्थी चिरौंजी लाल ने अपनी पत्नी को ढूंढने का काफी प्रयास किया
लेकिन वह नहीं मिल सकी। प्रार्थी की पत्नी घर से एक साड़ी सुआ पंखी रंग की, ब्लाउज सहित हाथ में खड़ुवा और पैर में चांदी की पायल एवं गले में मंगलसूत्र और कान में कुंडल पहने हुए हैं। प्रार्थी के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। प्रार्थी चिरंजी लाल घर से बाहर रहकर मजदूरी करता है।
काफी तलाश करने के बाद जब उसकी पत्नी दीपाली नहीं मिली तो उसने आज इस बाबत अपनी शिकायत थाना फतेहगंज पूर्वी में दर्ज कराई। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।