बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में एम.ए. तृतीय सेमेस्टर गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी विषय में अधिकांश छात्राओं की बैक आने पर महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के परीक्षा नियंत्रक के नाम एक ज्ञापन प्राचार्य के माध्यम से दिया |
छात्राओं का कहना था कि विश्वविद्यालय द्वारा एक विषय में ही अधिकांश छात्राओं को फेल करके उनकी बैक लगाई गयी है, जबकि वह अन्य सभी विषयों में अच्छे अंको से उत्तीर्ण है | विश्वविद्यालय जानबूझकर ऐसा कर रहा है इसी कारण एक ही विषय में सब छात्राओं की बैक है |
बैक परीक्षा का शुल्क बहुत ज्यादा होता है, जिससे छात्राओं के परिवार पर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाता है | प्राचार्य को दिए ज्ञापन में छात्राओं ने संशोधित परीक्षाफल घोषित किए जाने की मांग की | प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता और परीक्षा
प्रभारी एवं मुख्य नियंता डॉ. गीता ने छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत किया और छात्र-हित में ज्ञापन को आवश्यक कार्यवाही हेतु विश्वविद्यालय को प्रेषित किया | ज्ञापन देने वाली छात्राओं में बेबी शर्मा, वैष्णवी वार्ष्णेय,
गीता, हुमा, रीना, सुमनलता, रश्मि, शिवानी, श्रेया, छवि, गुंजन सहित एम.ए. तृतीय सेमेस्टर गृह विज्ञान की समस्त छात्राएं थी |