थाना मिलक पुलिस ने 6 शातिर चोरों को सम्मान के साथ किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के निकट प सीर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी मिलक जनपद रामपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे कोतवाली मिलक पुलिस द्वारा दिनांक 22.07.2025 को समय करीब 02.42 बजे 06 नफर अभियुक्त गण 1. यासीन पुत्र बाबू सलीम
निवासी ग्राम मौहम्मद गंज थाना बनियाठेर जनपद सम्भल 2. फिरासत पुत्र इशरत अली निवासी मौ0 तहसील स्कूल थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद 3. रिफाकत पुत्र लियाकत निवासी मौ0 गंज थाना बनियाठेर जनपद सम्भल 4.
अलाउद्दीन पुत्र रूस्तम निवासी भोला सिंह की मिलक थाना मझौला जनपद मुरादाबाद 5. अमित पुत्र केसरी निवासी मौ0 आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर 6. नईम पुत्र सलाम निवासी मौ0 पीला तालाब थाना गंज जनपद रामपुर को मय 03 बन्डल बिजली का एलुमिनियम का
तार मय मय तीन अदद तमन्चा मय तीन अदद चाकू मय Etios कार UP21AZ1092 सलेटी रंग के साथ चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के दौरान चिचोली मोड़ थाना मिलक जनपद रामपुर पर गिरफ्तार किया गया। फर्द बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0
304/2025 धारा 109(1)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस एंव 3/4/25 आर्म्स एक्ट दिनांक 22.07.25 को पंजीकृत किया गया। एवं एवं Etios कार UP21AZ1092 सलेटी रंग को 207 एम0वी0एक्ट में सीज किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग एक साथ में बिजली के खम्भो से एलुमीनियम का तार चौरी करते है। आज कुछ तार और चोरी करके और हम लोगों द्वारा पहले से चोरी किया गया बिजली का तार जो गाडी की डिग्गी में पीछे रखा है को बेचने के लिये जाने की तैयारी थी कि आप लोगों को आता देखकर हम लोग डर गये और हम लोगों ने आप लोगों पर जान से मारने की नियत से फायर किया ।
और हम लोग अपनी कार से भागने लगे लेकिन हमारी गाडी अचानक जल्दबाजी करने पर बन्द हो गयी और आप लोगों ने हम सभी को पकड लिया ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण
1. यासीन पुत्र बाबू सलीम निवासी ग्राम मौहम्मद गंज थाना बनियाठेर जनपद सम्भल
2. फिरासत पुत्र इशरत अली निवासी मौ0 तहसील स्कूल थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद 3. रिफाकत पुत्र लियाकत निवासी मौ0 गंज थाना बनियाठेर जनपद सम्भल
4. अलाउद्दीन पुत्र रूस्तम निवासी भोला सिंह की मिलक थाना मझौला जनपद मुरादाबाद
5. अमित पुत्र केसरी निवासी मौ0 आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर
6. नईम पुत्र सलाम निवासी मौ0 पीला तालाब थाना गंज जनपद रामपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम
1. प्रभारी निरीक्षक धनन्जय सिंह
2. उ0नि0 जोर सिंह
3. उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी
4. उ0नि0 मुकेश सिंह
5. हे0का0 1002 उमेश कुमार
6. हे0का0 932 सुरेन्द्र सिंह
7. हे0का0 91 देवेन्द्र पाल सिंह
8. हे0का0 750 एजाज आलम
9. का0 1924 पप्पू सिंह
10. का0 679 जितेन्द्र कुमार
बरामदगी का विवरण
03 अदद तमंचा 12 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर मय नाल में फसा हुआ एक खोखा कारतूस व 03 अदद चाकू नाजायज मय 03 बन्डल बिजली का एलुमिनियम का तार मय Etios कार UP21AZ1092 सलेटी रंग की