फतेहगंज पूर्वी से हरिद्वार गंगाजल लेने गए डाक कावड़ियों का वापस आने पर हुआ पूर्वी में भव्य स्वागत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

फतेहगंज पूर्वी से हरिद्वार गंगाजल लेने गए डाक कावड़ियों का वापस आने पर हुआ पूर्वी में भव्य स्वागत

Saturday, July 19, 2025 | July 19, 2025 Last Updated 2025-07-19T15:54:08Z
    Share
फतेहगंज पूर्वी से हरिद्वार गंगाजल लेने गए डाक कावड़ियों का वापस आने पर हुआ पूर्वी में भव्य स्वागत
नेशनल 24 लाइव न्यूज़जनपद बरेली 

फतेहगंज पूर्वी से 15 जुलाई को लगभग 200 लोग गंगाजल भरने हेतु हरिद्वार गए, इस बेडे़ में लगभग 30 डाक कावरों के द्वारा 17 जुलाई को हरिद्वार से चलकर 20 जुलाई को गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) में सभी भक्त जल चढ़ाएंगे।

 17 जुलाई को सभी भक्तों के द्वारा जल भरकर आज 19 जुलाई को फतेहगंज पूर्वी पहुंचने पर क्षेत्रवासीयों एवं उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा सभी भक्तों का भव्य स्वागत किया

 गया। प्रत्येक डाक कावड़ में चार-चार लोगों की मंडली साथ में रही। कांवड़ संघ के महंत प्रेमपाल मिश्रा, व उपमहंत विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कल दिन रविवार को सभी भक्तों के द्वारा सुबह 10:00 बजे तक भोलेनाथ को जल समर्पित कर दिया जाएगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close