फतेहगंज पूर्वी से हरिद्वार गंगाजल लेने गए डाक कावड़ियों का वापस आने पर हुआ पूर्वी में भव्य स्वागत
नेशनल 24 लाइव न्यूज़जनपद बरेली
फतेहगंज पूर्वी से 15 जुलाई को लगभग 200 लोग गंगाजल भरने हेतु हरिद्वार गए, इस बेडे़ में लगभग 30 डाक कावरों के द्वारा 17 जुलाई को हरिद्वार से चलकर 20 जुलाई को गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) में सभी भक्त जल चढ़ाएंगे।
17 जुलाई को सभी भक्तों के द्वारा जल भरकर आज 19 जुलाई को फतेहगंज पूर्वी पहुंचने पर क्षेत्रवासीयों एवं उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा सभी भक्तों का भव्य स्वागत किया