अवैध शराब बनाते हुए, एल्कोहल व अपमिश्रित शराब को पैक करने के उपकरणों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अवैध शराब बनाते हुए, एल्कोहल व अपमिश्रित शराब को पैक करने के उपकरणों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Saturday, July 19, 2025 | July 19, 2025 Last Updated 2025-07-19T17:20:57Z
    Share
अवैध शराब बनाते हुए, एल्कोहल व अपमिश्रित शराब को पैक करने के उपकरणों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रामपुर। आज दिनांक 19 जुलाई 2025 दिन शनिवार को थाना बिलासपुर रामपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर कोटा अलीनगर के जसपाल सिंह के घर पर दबिश दी गयी दबिश के दौरान एक कमरे मे एक व्यक्ति बोतलो मे तरल पदार्थ भर रहा था जब उक्त व्यक्ति से इस सम्बन्ध मे पूछा

 गया तो उसने बताया कि साहब मै अवैध शराब की भराई कर रहा हु उस व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने बताया कि मेरा नाम आकाश दीप उर्फ अर्जुन सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी करतारपुर रोड चांदपुर सुखदान एन्कलेव थाना बिलासपुर जनपद रामपुर का निवासी हूँ एवं जसपाल सिंह निवासी कोटाअलीनगर के घर मे किराये पर रहता हूँ । 

अवैध शराब के सम्बन्ध मे जब उससे और कडाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड राज्य मे पंचायत चुनाव के दृष्टिगत हम लोग अवैध शराब बनाने एवं बेचने का कार्य करते है । जिससे हमको आर्थिक लाभ होता है कमरे मे रखी तरल पदार्थ एंव बोतल , ढक्कन के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि यह एल्कोहल है जिसमे कैरामल मिलाकर हम लोग रंगीन कर बोतलो मे भराई करते है एंव उत्तराखण्ड राज्य मे सप्लाई करते हैं । 

इस सम्बन्ध में संयुक्त टीम द्वारा ओर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि ग्राम नबाबगंज थाना बिलासपुर का रहने वाला जगरुप सिंह चीमा उक्त कार्य मे सरगना है । ढक्कन, खाली बोतल , एल्कोहल , कैरामल , खाली गत्ते वही उपलब्ध कराता है एंव उसी के इशारे पर मैं यह कार्य करता हूँ । एल्कोहल मे कैरामल मिलाकर नकली अवैध शराब बनाते है

 । Mc Dowells , IBआदि की बोतलो मे भराई कर इसकी सप्लाई करते हैं । जिससे हमको बढिया आमदनी होती है । उक्त मकान से मौके से भरी हुई शराब 16 बोतल मैकडबल न0 01 सलेक्ट विहस्की, 375 ML अददा FOR SALE IN UTTRAKHAND लेबल लगे हुए , 

10 बोतल खाली मैकडबल , 11 बोतल RS के खाली अद्धा , 90 खाली बोतल मैक डबल का पब्बा , 5095 IBPERNORD RICARD INDIA (P) L.T.D SEAGRAMS QUALITY CHIRAURA , 540 ढक्कन MCD VIMPESHWARI EXIM PRIVATE LIMITED ,

 210 ढक्कन लाल रंग के SEAGRAMS ROYAL STAG ,12 गत्ते पेटिया, 500 ML प्लास्टिक के डिब्बे में रंगीन पदार्थ, लगभग 50 लीटर नीले रंग की जरीकैन में एल्कोहल, एक VIVO कम्पनी का टच स्कीन मोबाईल, एक SAMSUNG कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close