रठौंडा चौराहे पर हटाए गए अवैध अतिक्रमण का जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह ने पहुंच कर लिया जाएगा
रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने आज दिनांक 23 जुलाई 2025 दिन बुधवार को मिलक तहसील क्षेत्र की रठौंडा पहुंचकर रठौंडा चौराहे पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे व्यक्तियों को कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा यह प्राचीन शिव मंदिर रठौंडा को जाने वाला मुख्य चौराहा है। इस चौराहे पर विगत वर्षों से अवैध कब्जा था जिसके कारण आए दिन जाम एवं दुर्घटना होने की संभावना रहती है।
उन्होंने कहा इस चौराहे को कब्जा मुक्त करा कर शीघ्र ही सौंदर्यीकरण का कार्य कराये जाने हेतु योजना तैयार की जा रही है, जो कि जन सामान्य एवं शिव भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा ।