पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुआ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन
रामपुर । आज दिनांक 6 मई 2025 दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र के साथ जिलाधिकारी जोगिंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी रामपुर,
के साथ-साथ समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ पंचायत के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा कर निर्देश दिए। सबसे पहले जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया
कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत प्राप्त दावो की ससमय जांच करते हुए परिवारजन को लाभ प्रदान कराये। उसके बाद समस्त उपजिलाधिकारियों को धारा 34 के अंतर्गत लंबित वादों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को जीआईएस मैपिंग एवं ग्राउंड ट्रूथिंग को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को फार्मर रजिस्ट्री
के संबंध में लेखपालों के माध्यम से जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पाई है उनकी फार्मर रजिस्ट्री कराते हुए शासन में अप्रूवल भी करने के निर्देश दिए।