जिलाधिकारी बरेली ने परखी तैयारी।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ बरेली
कल 7 मई दिन बुधवार को *आईवीआरआई* मैदान में सिविल डिफेंस के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में लोगों को *आपात स्थिति* में अपने बचाव एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने जैसी तमाम तरीके की जानकारी दी जाएगी।
भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने सिविल डिफेंस मार्क ड्रिल के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत बरेली में कल 7 मई दिन बुधवार को मार्क ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जबरदस्त तैयारी की जा रही है। इसी के तहत आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की
अध्यक्षता में सिविल डिफेंस एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एयर फोर्स के अधिकारियों की बैठक हुई। सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक ने विस्तार से प्रत्येक आपदा में बचाव के हर तरीके की जानकारी दी। बैठक में तय किया गया कि बुधवार को आईवीआरआई मैदान में सिविल डिफेंस के सहयोग से जो माक ड्रिल का आयोजन कराया जा रहा है
इसमें लोगों को आग से बचाव इमरजेंसी सेवा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने जैसी तमाम जानकारियां प्रदान की जाएगीं । बैठक में बचाव के तीन संकेतों के बारे में जानकारी भी दी गई,। कलेक्ट्रेट सभागार बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी शहर सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला एवं जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सन 1971 के बाद पहली बार हो रही है इस तरीके की मार्क ड्रिल
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव की जबरदस्त स्थिति बनी हुई है । इसी के मध्य नजर केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश में सिविल डिफेंस मार्क ड्रिल की तैयारी की जा रही हैं ।
इसका उद्देश्य युद्ध या आपदा की स्थिति में देश के नागरिकों को बचाव और उसकी प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी देना है यह अभ्यास *1971 के बाद पहली बार* इतने बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस *मार्क ड्रिल* का आयोजन किया जा रहा है।