तेज रफ्तार बिना हेलमेट बाइक चलाना, बनी चार दोस्तों की मौत का काल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

तेज रफ्तार बिना हेलमेट बाइक चलाना, बनी चार दोस्तों की मौत का काल

Tuesday, May 6, 2025 | May 06, 2025 Last Updated 2025-05-06T14:39:55Z
    Share
तेज रफ्तार बिना हेलमेट बाइक चलाना, बनी चार दोस्तों की मौत का काल

परिजनों के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़।।

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के मदनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात तेज रफ्तार एक कर और बाइक की टक्कर होने से 6 लोगों की जबरदस्त मौत हो गई। मरने वालों में चार युवक आपस में गहरे दोस्त थे जो की एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। 
बाइक सवार चारों दोस्त में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। सभी दोस्त मौसेरी बहन की शादी समारोह से लौटते समय उक्त हादसे का शिकार हो गए। चार लोगों के बिना हेलमेट एक ही बाइक पर सवार होकर हाईवे पर बाइक चलाना देखकर भी किसी पुलिस थाने में उन्हें नहीं रोका गया। 
काबिलपुर गांव के सामने पेट्रोल पंप से कुछ पहले बाइक के सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो गई। कार और बाइक में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल में तुरंत आग लग गई। कर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त भी हो गई, इस हादसे में कर सवार दो लोगों की भी मृत्यु हो गई, 
हादसे के बाद राहगीरों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई उसके उपरांत मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई ।जिसके बाद उनके परिजनों को में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सभी मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

तहसील तिलहर थाना क्षेत्र के गांव नजरपुर में रहने वाले रवि आकाश दिनेश ,अभिषेक एक ही उम्र होने के चलते गहरे मित्र थे। हमेशा साथ रहते थे सोमवार की रात रवि की मौसेरी बहन की शादी में सम्मिलित होने के लिए चारों दोस्त मदनापुर के ककइया गांव गए हुए थे रात करीब 9:00 बजे वे लोग अपने घर से निकले एक बाइक पर सवार होकर चारों लोग मदनापुर तक पहुंचे शादी समारोह में 

शामिल होने के बाद रात करीब 10:30 बजे के आसपास चारों दोस्त घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो गई जिससे चारों दोस्तों की मृत्यु हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की मोटरसाइकिल में तुरंत आग लग गई नई एक कार में सवार दो लोगों की जान भी चली गई। 

उक्त हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। आकाश की मौत से पिता राजू मां सावित्री देवी भाई विवेक अवनीश उसकी बहन चंचल का रो-रो कर बहुत ही बुरा हाल हो गया है वहीं भीमसेन के बेटे दिनेश की मौत की सूचना पर मां सुमन भाई प्रेमपाल बहन रेखा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मित्र अभिषेक की मौत का समाचार जब परिजनों को

 प्राप्त हुआ। तो वह यकीन ही नहीं कर सके पिता मेवाराम मां अंजलि भाई हरिओम देवेंद्र बहन सरोज रिंकी और आरती रो-रोकर बेहोश हो गए उधर रवि के परिवार में मां चंद्र देवी बहन ज्योति काजल भाई अभी का अभी रो-रो कर बुरा हाल हो गया उक्त घटना की सूचना पाकर सभी आसपास के लोगों की आंखें भी नाम हो गई। 

इको कार में सवार बरेली के तहसील फरीदपुर गांव के निवासी करणपुर के रहने वाले सुधीर उम्र 40 वर्ष और सोनू उम्र 18 वर्ष की मौत भी हुई है कर में एक व्यक्ति जो पीछे की सीट पर बैठा हुआ था वह भी घायल हो गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close