ग्राम नवीगंज निवासी हितेश कुमार दिवाकर के आवास पर भाकिस की ओर से हुआ बैठक का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ग्राम नवीगंज निवासी हितेश कुमार दिवाकर के आवास पर भाकिस की ओर से हुआ बैठक का आयोजन

Tuesday, May 6, 2025 | May 06, 2025 Last Updated 2025-05-06T14:59:49Z
    Share
ग्राम नवीगंज निवासी हितेश कुमार दिवाकर के आवास पर भाकिस की ओर से हुआ बैठक का आयोजन

रामपुर । आज 6 मई को भारतीय किसान संघ जनपद रामपुर के शाहाबाद ब्लॉक में ग्राम नबीगंज मे किसानो की बैठक हितेश कुमार दिवाकर की बैठक पर की गई l बैठक का संचालन जिला सहमंत्री अरविंद कुमार ने किया l बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शाहाबाद कुलदीप गुप्ता ने की बैठक

 को संबोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने सभी किसानों से कहा सभी कार्यकर्ता किसानो को संगठन के विषय मे बताये संगठन को मजबूती प्रदान कराए l शर्मा ने कहा राणा सुगर मिल करीमगंज शाहाबाद पर गन्ना किसानो का 30 करोड़ रुपए बकाया है l 
जबकि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी महाराज जी का कहना है l पुरे प्रदेश के किसी भी मिल पर किसानो का पैसा बकाया पाया गया तो उससे किसान क्षेत्र कम कर दिया जाएगा l जो मिल सही समय पर किसानों का भुगतान करेगी उसको गन्ना किसान क्षेत्र दे दिया जाएगा ल

यदि राणा शुगर मिल ने जल्द से जल्द किसानों का भुगतान नहीं किया तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भारतीय किसान संघ एक पत्र जिलाधिकारी महोदय रामपुर के माध्यम से भेजने को मजबूर होगा

भारतीय किसान संघ किसानों के हित में लड़ते आ रहा है और लड़ते रहेगा l जिला अध्यक्ष ने कहा जल जीवन मिशन योजना की जो योजना है वह केवल जनपद रामपुर में कागजों में चल रही है इससे संबंधित जितने भी अधिकारी हैं इस ओर ध्यान दें जल्द से जल्द इस योजना का लाभ

 ग्रामीणों तक पहुंचाएं अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान संघ आपका पुतला फूंकने को मजबूर रहेगा l किसानों के संबंध में बहुत चर्चाएं की कुलदीप ठाकुर के द्वारा भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा को एवं कुलदीप गुप्ता जी को बाबा श्याम का स्मृति चंद्र देकर उत्साह वर्धन

 किया और सभी किसानों ने कहा हम भारतीय किसान संघ के साथ हैं रहेंगे बैठक करने वालों में जिला कोषाध्यक्ष रामवीर जी हितेश कुमार ठाकुर कुलदीप आशीष चंद्र मिंटू तिवारी कुलदीप सिंह मनीष अनु श्रीवास्तव सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित रहे l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close