बिना अनुमति के रोडवेज परिसर के बराबर अज्ञात लोगों ने डाला डेरा।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिना अनुमति के रोडवेज परिसर के बराबर अज्ञात लोगों ने डाला डेरा।

Friday, May 2, 2025 | May 02, 2025 Last Updated 2025-05-02T13:51:40Z
    Share
बिना अनुमति के रोडवेज परिसर के बराबर अज्ञात लोगों ने डाला डेरा।

सहसवान लगभग एक हफ्ते पहले से कुछ लोगों द्वारा जो लोग सहसवान के प्रतीत नहीं होते हैं उन लोगों ने बिना प्रशासन की अनुमति के रोडवेज परिसर के ठीक पीछे डेरा डाला हुआ है जिससे लोग इस बात से भयभीत हैं कि देश में घुसपैठियों द्वारा पहलगांम में

 आतंकी हमला हुआ उसके बावजूद बिना परमिशन के नगर के रोडवेज बस स्टैंड के बराबर कुछ लोग बाहर से आए हुए तथाकथित रूप से ढोलक आदि बना रहे है जबकि केंद्र सरकार एवं यूपी सरकार इस पर विशेष ध्यान रखी हुई है 

क्या इन लोगों का आधार कार्ड आदि चेक किया गया है अगर नहीं तो यह लोग कहां के हैं कहां से आए हुए हैं इसकी जानकारी एल आई यू एवं प्रशासन को है या नहीं अगर कोई नगर में घटना घटित हो जाती है तो इसका जवाब देही कौन होगा बरहाल इसकी 

जांच पड़ताल प्रशासन एवं एल आई यू को करनी चाहिए कि यह कहां के बसीदें हैं जिससे नगर का माहौल न बिगड़े। लोगों ने बताया कि यहां पर बिना अनुमतिके यहां पर आकर ढोलक आदि का काम कर रहे हैं जो एक चिंता का विषय है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close