पीड़ित के घर मकान व जमीन पर दबंग चचिया ससुर का कब्जा, पीड़ित व्यक्ति ने बिल्सी पुलिस को दिया शिकायती पत्र लगाई न्याय के गुहार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पीड़ित के घर मकान व जमीन पर दबंग चचिया ससुर का कब्जा, पीड़ित व्यक्ति ने बिल्सी पुलिस को दिया शिकायती पत्र लगाई न्याय के गुहार

Friday, May 2, 2025 | May 02, 2025 Last Updated 2025-05-02T15:15:53Z
    Share
विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर आए दिन मारपीट करने का लगाया आरोप
पीड़ित महिला ने थाना बिल्सी में थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है

बिल्सी:- आपको बताते चलें की बिल्सी की रहने वाली फिरोजा पत्नी आसिफ विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले आए दिन उसको मारते पीटते रहते हैं। 

इसी मामले को लेकर बिल्सी थाने में थाना प्रभारी को कई बार तहरीर भी दे चुकी है। लेकिन अभी तक पीड़ित महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित विवाहिता का कहना है 

की उसके सास ससुर मर चुके हैं। फिरोजा पत्नी आसिफ मिर्जापुर शोहरा थाना बिल्सी की रहने वाली है। चचिया ससुर को खेत बटाई पर दिया था। काफी समय बीत जाने के बाद जब उन्होंने अपनी जमीन मांगी तो
उनके चचिया ससुर ने गाली गलौज की तथा अश्लील हरकतें करने लगे। पीड़िता का पति दिल्ली में ऑटो रिक्शा चालक है। पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी बिल्सी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर, न्याय की गुहार लगाई, दबंग किस्म का व्यक्ति है, पीड़ित का चाचा, पीड़ित व्यक्ति को कई बार जान से मारने की दे चुका है धमकी, 
 पीड़ित व्यक्ति ने अपने हिस्से की जमीन, व सोना चांदी जेवरात, पैसे सहित, अन्य बंटवारे को लेकर, हुआ है विवाद 

 पीड़ित व्यक्ति को व उसकी पत्नी को गंदी गंदी गाली गलौज करता है चचिया ससुर, घर में घुसने भी नहीं देता, कमरों में लगा देता है तले, नल पर पानी लेने जाओ तो, डंडा लेकर होता है खड़ा, चचिया ससुर, 

 देखना यह है, कि बिल्सी पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है क्या पीड़ित व्यक्ति को मिलेगा न्याय 
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close