मनौना धाम पुलिस चौकी पर एक उपनिरीक्षक तथा पांच पुलिस कास्टेंबिल रहेंगे 24 घंटे मैजूद - आई जी रेंज वरेली डा राकेश सिह

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मनौना धाम पुलिस चौकी पर एक उपनिरीक्षक तथा पांच पुलिस कास्टेंबिल रहेंगे 24 घंटे मैजूद - आई जी रेंज वरेली डा राकेश सिह

Tuesday, April 29, 2025 | April 29, 2025 Last Updated 2025-04-29T13:42:56Z
    Share
मनौना धाम पुलिस चौकी का हुआ उदघाटन

मनौना धाम पुलिस चौकी पर एक उपनिरीक्षक तथा पांच पुलिस कास्टेंबिल रहेंगे 24 घंटे मैजूद - आई जी रेंज वरेली डा राकेश सिह 

आवला - श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आवला वरेली मे श्याम भक्तो की सुरक्षा के लिए मनौना धाम पुलिस चौकी का मंगलवार को मनौना धाम महंत जी ओमेन्द्र महाराज जी तथा पुलिस महानिरीक्षक वरेली रेंज डा राकेश सिंह के करकमलो द्वारा फीता काटकर तथा शिलपट का अनावारण कर उदघाटन किया गया तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी वरेली अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक उत्तरी वरेली श्री मुकेश चन्द्र मिश्रा पुलिस अधीक्षक यातायात वरेली श्री मो अकमल खान क्षेत्राधिकारी आवला श्री नितिन कुमार सिंह उपजिलाधिकारी आवला श्री नहनेराम कोतवाल आवला श्री कुंवर बहादूर सिंह की गरिमय उपस्थित मे पुलिस चौकी का उदघाटन हुआ
 मुख्य अतिथि आई जी वरेली रेंज डा राकेश सिंह जी ने उदघाटन के मौके पर कहा कि मनौना धाम मे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी का मंदिर परिसर मे सुरक्षा की दृष्टि से उद्घाटन होना बहुत जरूरी था पुलिस चौकी पर एक उपनिरीक्षक तथा पांच कांस्टेबिल 24 घंटे मैजूद रहेंगे , मनौना धाम मे देश विदेश हजारो श्याम भक्त आते है जिनकी सुरक्षा पुलिस विभाग की है जो और जिम्मेदारी के साथ निभायी जायेगी । महंत जी महाराज से आई जी वरेली रेंज डा राकेश सिंह ने आशीर्वाद लिया महंत जी महाराज ने सभी अतिथियो को बाबा श्याम का फोटो देकर तथा बाबा श्याम का अंगवस्त्र देकर आशीर्वाद दिया ।तथा सभी अतिथिगणो ने वाबा के दरवार मे प्रसाद का भोग लगाया तथा धाम का भ्रमण कर निर्माण तथा धाम की सुरक्षा की जानकारी हासिल की । सभी अतिथिगणो को व्यवस्थापक आर्येन्द्र चौहान ने पटका पहना कर तथा पुष्प देकर सम्मानित किया वही पुलिस पारिवारिक परामर्श केन्द्र कोतवाली आवला के अध्यक्ष जय गोविन्द सिंह ने अपनी टीम के साथ आई जी वरेली रेंज डा राकेश सिह को भगवान का चित्र तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया , तथा अतिथिगणो को सेवादारो ने पुष्प देकर सम्मानित किया , मनौना धाम चौकी 250 वर्ग में वनकर तैयार हुयी है जिसमे दो कमरे अटैच बाथरूम एक किचिन एक आफिस एक वरामदा तथा वाहर संगमर से चबूतरा तथा ग्रील बनकर तैयार हुयी है 
 मनौना धाम पुलिस चौंकी के उदघाटन के मौके पर मनौना धाम महंत जी ओमेन्द्र महाराज पुलिस महानिरीक्षक वरेली रेंज डा राकेश सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी वरेली अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक उत्तरी वरेली श्री मुकेश चन्द्र मिश्र पुलिस अधीक्षक यातायात वरेली मो अकमल खान क्षेत्राधिकारी आंवला श्री नितिन कुमार सिंह उपजिलाधिकारी आंवला नहनेराम कोतवाल कुंवर बहादूर सिंह पी आर ओ संजय सिंह उपनिरीक्षक दुष्यन्त गोस्वामी उपनिरीक्षक सचिन कुमार व्यवस्थापक आर्येन्द्र चौहान मानवेन्द्र चौहान श्यामेन्द्र चौहान

 अभेन्द्र चौहान महेन्द्र सिंह जय गोविन्द सिह रमाकान्त तिवारी योगेश महेश्वरी रामदीन सागर शोरवी अग्रवाल रजिया सुदेश पाल सिंह प्रभाकर शर्मा जगदीश सिंह अवनीश तिवारी एड डा इन्द्रपाल सिह दीपक भारद्वाज नरेशपाल सिह सुनील गुप्ता विष्णुपाल सिह है एड सुनील वर्मा जयदीप पाराशरी अवनेश शंखधार संजय राजपूत अमित सिह गौरव पाठक धीरेश सिंह , गब्बर सिह अखिलेश चौहान संजय सिह महेश कठेरिया सचिन सक्सैना धीरेन्द्र तोमर शिवेन्द्र सिंह निटू अग्रवाल आकाश छोटू अखिलेश सक्सैना अजय चौहान सिद्धु, तथा समस्त सेवादार मैजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close