कस्बा बगरैन में प्रिंस देव शर्मा के प्रतिष्ठान आर डी फार्मा पर बगरैन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में आतंकी वारदात की घोर निंदा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कस्बा बगरैन में प्रिंस देव शर्मा के प्रतिष्ठान आर डी फार्मा पर बगरैन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में आतंकी वारदात की घोर निंदा

Thursday, April 24, 2025 | April 24, 2025 Last Updated 2025-04-24T15:14:32Z
    Share
कस्बा बगरैन में प्रिंस देव शर्मा के प्रतिष्ठान आर डी फार्मा पर बगरैन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में आतंकी वारदात की घोर निंदा
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी वारदात में हुए नरसंहार की घटना पर बगरैन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई जिसमें घटना की घोर निंदा की गई

बगरैन :: जम्मू कशमीर के पहलगाम मे 28 निर्दोष पर्यटको को आतंकवादियो ने मजहव पूछ कर मौत के घाट उतार दिया एक दर्जन के करीव पर्यटको को घायल कर दिया इस दर्दनाक कायराना घटना से देश के लोगो मे पाकिस्तान के पालतू आतंकबादियो के खिलाफ भारी गुस्सा है देश के लोग मोदी सरकार से बदला लेने की गुहार लगा रहे है ।

 बैठक के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष प्रिंस देव शर्मा, सचिव मुकेश पाराशरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, राहुल देव शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता,

 विपिन गुप्ता, अतुल माहेश्वरी,नसीम अजहरी, अंकित शर्मा, इकबाल सैफी, फैज़ल खान, साजिद शेख़, अवनीश शर्मा,नितेश चौहान रितिक देव शर्मा आदि मौजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close