कस्बा बगरैन में प्रिंस देव शर्मा के प्रतिष्ठान आर डी फार्मा पर बगरैन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में आतंकी वारदात की घोर निंदा
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी वारदात में हुए नरसंहार की घटना पर बगरैन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई जिसमें घटना की घोर निंदा की गई
बगरैन :: जम्मू कशमीर के पहलगाम मे 28 निर्दोष पर्यटको को आतंकवादियो ने मजहव पूछ कर मौत के घाट उतार दिया एक दर्जन के करीव पर्यटको को घायल कर दिया इस दर्दनाक कायराना घटना से देश के लोगो मे पाकिस्तान के पालतू आतंकबादियो के खिलाफ भारी गुस्सा है देश के लोग मोदी सरकार से बदला लेने की गुहार लगा रहे है ।
बैठक के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष प्रिंस देव शर्मा, सचिव मुकेश पाराशरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, राहुल देव शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता,
विपिन गुप्ता, अतुल माहेश्वरी,नसीम अजहरी, अंकित शर्मा, इकबाल सैफी, फैज़ल खान, साजिद शेख़, अवनीश शर्मा,नितेश चौहान रितिक देव शर्मा आदि मौजूद रहे ।