सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. मधु मोहन की दबंगी पेशेंट के साथ की अभद्रता
Saturday 24 Mei 2025

Notification

×
Saturday, 24 May 2025

All labels

All Category

All labels

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. मधु मोहन की दबंगी पेशेंट के साथ की अभद्रता

Monday, April 28, 2025 | April 28, 2025 Last Updated 2025-04-28T09:21:17Z
    Share
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. मधु मोहन की दबंगी पेशेंट के साथ की अभद्रता

रामपुर मिलक में डॉक्टरों की आए दिन दबंगई देखने को मिल रही है दवा लेने गई महिला पेशेंट का पर्चा जमीन पर फेक दिया । पूरा मामला नगर मिलक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां सोमवार को समय 11:30 बजे ममता देवी अपनी दवा लेने के लिए गई 
थी कार्यालय में बैठे मधु मोहन डॉक्टर पहले से ही गुस्से में बैठे हुए थे जिन्होंने महिला को आते देख आग बबूला हो गए और बोले कि अभी आपको दवाई नहीं लिखूंगा क्योंकि मैं थक गया हूं बाद में आना महिला परेशान थी। 

महिला ने डॉक्टर मधु मोहन से काफी अनुरोध किया लेकिन उन्होंने गुस्से में आकर महिला के हाथ से पर्चा लेकर जमीन पर फेंक दिया और बोले कि मैं दवा नहीं दूंगा। महिला ने बताया की डॉक्टर मधुमोहन द्वारा अभद्रता की गई 

और साथ में गए मेरे पति के साथ भी हाथापाई करने पर उतारू हो गए । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को भी इसकी सूचना दी गई लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टर मधु मोहन के कान पर जू नहीं रिंगी वह अपनी दबंगई पर अड़े रहे। महिला ने प्रशासन से की कानूनी कार्रवाई की मांग
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close