समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अभियान वाॅक थ्रू के तहत किया गया जनसंवाद
रामपुर । आपको बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा अभियान वॉक थ्रू चलाये जाने के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 22.05.2025 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशानुसार,
जनपद में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था,अपराध नियंत्रण व लूट,स्नैचिंग आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत चलाये गये “प्रोजेक्ट वॉक-थ्रू (walk-through)”
के तहत समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पुलिसबल के साथ प्रातः/साय काल वॉक के समय अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर, आमजन से संवाद किया गया ।