कस्बा बगरैन की ईदगाह में बाबा दन्नाशाह, बाबा रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह पर 24 वां उर्स 27 मई से लगेगा
बाबा दन्नाशाह की दरगाह पर सात रोजा उर्स की शुरुआत 27 मई दिन मंगलवार को होगी और उर्स 2 जून को संपन्न होगा। उर्स मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं
बगरैन :: बिसौली- आंवला रोड पर स्थित तकिया पर बाबा दन्नाशाह रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह बनी हुई है। दरगाह पर हर वर्ष उर्स मेला लगता चला आ रहा है। मेला कमेटी के प्रबंधक सलीम सिद्दीकी ने बताया
कि 27 मई को बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी। इसके बाद उर्स मेले का उदघाटन किया जाएगा। सलीम सिद्दीकी ने बताया कि हिंदू मुस्लिम दोनों समाज के लोग बड़ी
शिद्दत से दरगाह शरीफ पर लगने वाले उर्स मेले में हिस्सा लेते हैं। यहां दूर-दूर से कब्बाल आते हैं। जिनको सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।
उर्स मेले में सर्कस, हिंडोले, चरख, झूले की व्यवस्था रहती है। दंगल का आयोजन भी होता है। हलवा पराठे, खिलौनों की दुकाने भी लगती हैं।