वेश्यावृत्ति का व्यापार करने वाले एक और गिरोह का हुआ भंडाफोड़।।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वेश्यावृत्ति का व्यापार करने वाले एक और गिरोह का हुआ भंडाफोड़।।

Wednesday, May 21, 2025 | May 21, 2025 Last Updated 2025-05-21T12:12:42Z
    Share
।।वेश्यावृत्ति का व्यापार करने वाले एक और गिरोह का हुआ भंडाफोड़।।
मौके से 7 महिलाओं एवं 3 पुरुषों को किया गया गिरफ्तार। 

नेशनल 24 लाइव न्यूज इन बरेली 
वेश्यावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई एवं वेश्यावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के नेतृत्व में थाना इज्जत नगर पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 20 5 2025 को समय टाइम 8:00 बजे संजय नगर थाना इज्जत नगर में स्थित संभव होटल से वेश्यावृत्ति करने वाले सात पुरुष एवं तीन महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इनकी कब्जे से अनैतिक देह व्यापार का रु 82500 नगद एवं असली कामुक सामग्री भी बरामद की गई।

उपरोक्त अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान महिला अभियोग्यताओं ने बताया कि हम लोग सब अलग-अलग जगह की रहने वाली हैं अपने-अपने परिवारों से दूर रहते हैं और रुपए कमाने के लालच में ऐसो आराम करने के लिए देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं। 

हम लोगों को रेशमा नाम की एक महिला इस होटल में वेश्यावृत्ति करने के लिए लेकर आई थी। होटल की मालिक ज्योति पटेल है जो हमको होटल के रजिस्टर में बिना एंट्री के रखती हैं होटल की रिसेप्शन मोनिका ऐसे ग्राहकों की जो जिस्मफरोशी करने आते हैं उन्हें बिना रजिस्टर में दर्ज करके महिलाएं उपलब्ध कराती है तथा बदले में पैसों का आधा हिस्सा लेती है। हम उपरोक्त रुपए से पूरे ऐसो आराम से अपने शौक पूरा करते हैं। 

होटल की मालिक ज्योति पटेल व रिसेप्शन पर काम करने वाली मोनिका हमें लेकर ए रेशमा को भी अच्छी गाजी कमाई हो जाती है आज भी हम लोग इन पुरुषों को बुलाकर रुपए कमाने के लिए किन पुरुषों की पसंद के हिसाब से बड़ी-बड़ी से कमरे में जाकर वेश्यावृत्ति कर रही थी हमारी जामा तलाशी के दौरान जो हम सब महिलाओं से 82500 मिले हैं यह सब हमने आज की तारीख में वेश्यावृत्ति करके कमाए हैं। कभी-कभी हम लोग ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन से फोन करके भी बुला लेते हैं। 

गिरफ्तार किए गए पुरुष एवं महिलाएं 
आशिया अपनी तारीक अली पुत्री बारिश अली निवासी मकान नंबर 418 गाड़ी पीर का थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र लगभग 38 वर्ष। 

सपना पुत्री जुल्म सरदार निवासी बंगा पोस्ट और थाना लोरी खाती जिला सियालदह पश्चिम बंगाल उम्र लगभग 24वर्ष 
माय टंडन पत्नी रहीम कंगन निवासी काली मंदिर के पास दुर्गापुर थाना जयपुर जिला झामंडी झारखंड उम्र लगभग 28वर्ष। 

अजमेरा खातून श्री अंसार अंसारी निवासी मोटियार गाड़ी मलकाती थाना सारंगाबाद जिला परगना साउथ पश्चिम बंगाल उम्र लगभग29 वर्ष। 
दीपिका माता अपनी समीर माता निवासी कासिमपुर नवनिपारा थाना बरसात जिला उत्तरी 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र लगभग 24 वर्ष। 
का। 
मोनिका पत्नी संजय सिंह निवासी बरवा बड़ी मंदिर के पास प्रोफेसर कॉलोनी थाना कोतवाली जिला बदायूं।

सुमित शर्मा पुत्र सौदान शर्मा निवासी राज मेडिकल के पास संजय नगर थाना बारादरी जिला बरेली। 
छन्नू का पुत्र साजिद अली का निवासी मोहम्मदपुर थाना शेरगढ़ बरेली उम्र लगभग 35 वर्ष। 
गौस मोहम्मद पुत्र साबिर खान निवासी अभयपुर थाना

 भोजीपुरा जिला बरेली उम्र लगभग 25 वर्ष को अश्लील कामुक सामग्री एवं 82500 नगर बरामद के सहित गिरफ्तार किया गया।उसके उपरांत सभी आरोपियों को उनके विरुद्ध मुकदमा संख्या 452/ 2025 धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 पंजीकृत कर सभी के खिलाफ नियमानुसार अनुसार कर विधिक कार्रवाई की गई।

मौके से फरार हुए अभियुक्त 
ज्योति पटेल पत्नी हरीश पटेल निवासी मेगा सिटी थाना इज्जत नगर बरेली। 
रेशमा पुत्री ना मालूम निवासी छोटी बिहार थाना इज्जत नगर जिला बरेली। 

गिरफ्तारी के दौरान क्षेत्राधिकार तृतीय पंकज श्रीवास्तव ,प्रभारी निरीक्षक बिजेंदर सिंह, थाना इज्जत नगर उप निरीक्षक जावेद अली ,थाना इज्जतनगर उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह, उप निरीक्षक चंचल, उप निरीक्षक डोली सैनी ,कांस्टेबल सलीम, चंद्रहास, राजेश कुमार, सौरभ, विशाल ,अनुपम पाल महिला कांस्टेबल श्वेता ,इंद्रजीत सिंह, विनीत कुमार थाना इज्जतनगर जनपद बरेली मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close