एक नफर वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिलक के पर्यावेक्षण मे मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा आज
दिनांक – 17.05.2025 को 01 नफर वारण्टी अभियुक्त कमल उर्फ उस्मान पुत्र नूर हसन निवासी शाहदरा थाना मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 05/18 मु0अ0स0
398/17 धारा 147/332/353/342/336/504 भादवि मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 31.5.25 को गिरफ्तार कर मा0 न्या0 रामपुर भेजा गया ।