पीड़ित ने लगाई गुहार पुलिस अधीक्षक संभल से पत्नी ब छोटा बेटा बरामद करने की मांग
संभल/ पीड़ित सुनील पुत्र जगत निवासी पावर हाउस कॉलोनी चंदौसी कोतवाली जनपद संभल ने आज पुलिस अधीक्षक संभल के लिए एक प्रार्थना पत्र सौंप कर अपनी पत्नी अनीता
बरामद करने में 5 वर्षीय बेटा कृष्णा का 18.05.2025 के लिए अपहरण कर लिया गया है जिसमें उक्त नाम मौजूद है शिवम पुत्र मुरारी मुरारी पुत्र रामफल निवासी इंदिरा कॉलोनी चंदौसी महावीर पुत्र बेचलाल निवासी
ग्राम बायपुर मोरकली पत्नी महावीर निवासी ग्राम बायपुर यह लोग 1 वर्ष से बच्चे कृष्णा को गोद लेने का दवाब सुनील पर डाल रहे थे की करूं की संपत्ति का मालिक बन जाएगा
पीड़ित ने चंदौसी कोतवाली में इन चारों के विरुद्ध पत्नी और पुत्र के अपहरण की एक प्रार्थना पत्र दिया था कि साहब मेरी पत्नी में पुत्र बरामद करने की मांग की थी लेकिन चंदौसी कोतवाल ने एक रिपोर्ट भी दर्ज नहीं किया
मजबूरन आज पीड़ित पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई के सामने खड़ा होकर अपने न्याय की गुहार लगाई पीड़ित ने अपना दर्द बयां किया जिसकी ऑडियो मौजूद है।