पेड़ की छांव में सो रहे मजदूर को नगर निगम की ट्राली ने कुचला
मजदूर की हुई दर्दनाक मौत।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
थाना प्रेम नगर क्षेत्र में एक मजदूर आज सुबह अपने काम से थक हार कर एक पेड़ की छांव में सो गया था। इस दौरान नगर निगम की टीचर से लदी हुई ट्राली के उसे स्थान से गुजरने के दौरान ट्राली का संतुलन बिगड़ने से ट्राली सीधे मजदूर के ऊपर पलट गई।
मजदूर के ऊपर ट्राली में भरा हुआ सारा कूड़ा, कीचड़ मजदूर के ऊपर लौट गया और मजदूर पूरे तरीके से दब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी लोगों ने शोर मचाया और तुरंत जेसीबी मंगवा कर कीचड़ हटवाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मजदूर की मृत्यु हो चुकी थी।
इसके उपरांत सूचना मिलते ही थाना प्रेम नगर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और ट्राली चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। नगर आयुक्त ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं । नगर आयुक्त का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त सशक्त कार्रवाई की जाएगी।
उक्त घटना के बाद स्थानीय जनता में आक्रोश पनप गया। घटना के बाद आसपास के लोग भारी संख्या में जमा हो गए और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगी कुछ देर के लिए भयंकर जाम लग गया लोगों ने मांग की कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
नगर निगम की ट्राली को बिना किसी सुरक्षात्मक उपाय के बगैर चलाया जा रहा था।