बरकत अली नलकूप चालक को संयोजक तथा अंजीव कुमार को सहसंयोजक बनाया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बरकत अली नलकूप चालक को संयोजक तथा अंजीव कुमार को सहसंयोजक बनाया गया

Friday, May 23, 2025 | May 23, 2025 Last Updated 2025-05-23T14:04:49Z
    Share
बरकत अली नलकूप चालक को संयोजक तथा अंजीव कुमार को सहसंयोजक बनाया गया
रामपुर । सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश स्थानीय शाखा नलकूप खंड रामपुर का निर्वाचन 2 वर्ष से अधिक हो चुका है जिसके कारण वहां की खंडीए कार्यकारिणी निष्क्रिय हो गई है जिससे उक्त खंड के सिंचाई संघ के सदस्यों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है 

जिसके क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष जी से विचारोंपरांत श्री बरकत अली नलकूप चालक को संयोजक तथा श्री अंजीव कुमार को सहसंयोजक अधिकारों सहित मनोनीत किया गया तथा इन्हें निर्देशित किया जाता है 

कि अपने खंड का निर्वाचन तीन माह के अंदर प्रांतीय नेतृत्व की देखरेख में करना सुनिश्चित कराना तब तक इनके द्वारा खांडिए स्तर पर अधिशासी अभियंता से संघ के सदस्यों की समस्याओं का निदान द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से प्रयोग करेगा तो वह वैधानिक होगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close