रनजीत कुमार सिंह द्वारा लिया गया देहदान का संकल्प

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रनजीत कुमार सिंह द्वारा लिया गया देहदान का संकल्प

Friday, May 23, 2025 | May 23, 2025 Last Updated 2025-05-23T14:09:28Z
    Share
रनजीत कुमार सिंह द्वारा लिया गया देहदान का संकल्प
आज दिनांक-23.05.2025 को राजकीय मेडिकल कालेज,बदायूँ के एनाटमी विभाग में रनजीत कुमार सिंह, आयु 56 वर्ष पुत्र श्री बाबू सिंह निवासी महोल्ला अम्बिकापुरी निकट पी0डब्ल्यू0डी0 डाक बंगला,डी0एम0 रोड़ सिविल लाइन,

 बदायूँ स्वंय से प्रेरित होकर देहदान का संकल्प लिया गया।
एनाटमी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 मुकत्याज हुसैन एवं प्रमोद कुमार, लैब टेक्नीशियन /बॉडी इन्जेक्टर द्वारा

 पंजीकरण कराया गया साथ ही संकल्प पत्र भी भराया गया।
 प्रधानाचार्य डा0 अरूण कुमार द्वारा देहदानी रनजीत कुमार सिंह को देहदान के संकल्प का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर डा0 एस0 के0 मिश्रा, डा0 अर्जित गंगवार, डा0 पारूल सक्सेना, डा0 अदिति चौधरी, श्री पुष्पेन्द्र पाल, टिंकू कश्यप, रूबी गुप्ता एवं अरविन्द कुमार उपस्थित रहें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close