बाजारों में नहीं बेचे जाए पाकिस्तानी सूट और चीनी उत्पाद

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बाजारों में नहीं बेचे जाए पाकिस्तानी सूट और चीनी उत्पाद

Friday, May 23, 2025 | May 23, 2025 Last Updated 2025-05-23T07:41:53Z
    Share
बाजारों में नहीं बेचे जाए पाकिस्तानी सूट और चीनी उत्पाद 
रामपुर । स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व ज़िला संयोजक फरहत अली खान ने कहा की बाजारों में आज भी धड़ल्ले पाकिस्तानी सूट बेचे जा रहे हैं। 

पाकिस्तान जो हमारा दुश्मन मुल्क है। जिसने हमारे मुल्क में मासूमों की हत्या कर आतंक मचा रखा है।। अभी हमारी फौज ने जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।। हमें इसका कड़ा विरोध कर इसके नाम से बिकने वाले या यह नाम रखने वालों पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।

चाइना, तुर्की, अज़रबयान जैसे मुल्क जिन्होंने पाकिस्तान का साथ दिया यानि जो हमारे देश के दुश्मन हैं वो हमारे भी दुश्मन हैं।।
अगर अब इस तरह के कोई उत्पाद या कुछ भी किसी व्यापारी या दुकानदार पर पाया गया तो यह राष्ट्रविरोधी माना जाएगा।।
अब वह समय आ गया है जब स्वदेशी को अपनाना है और विदेशी को हटाना है।।

हमारा देश दुनिया की सर्व शक्ति बनने जा रहा है। देशवासियों को सूझ बूझ अपनाते हुए आर्थिक व्यवस्था को भी बढ़ावा देना है। पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश उन्हें भी सबक सिखाने की ज़रूरत है। यह आपके हाथ है कि आप देश के साथ है या देश के ख़िलाफ़।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close