दो वारंटी को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक नपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिलक के पर्यावेक्षण मे मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांक – 29.04.2025 को 02 नफर वारण्टी अभियुक्त
नत्थूलाल पुत्र रामभरोसे निवासीगण ग्राम बाकराबाद थाना मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 164/21 मु0अ0सं0 135/2021 धारा 452/323/504 भादवि मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 12.5.25 2. किशनलाल पुत्र ननुकी निवासी सिलई
बङा गांव थाना मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 36 मु0अ0सं0 551/18 धारा 60(1) आ0अधि0 मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 08.5.25 को खुद के मस्कन से गिरफ्तार कर मा0 न्या0 रामपुर भेजा गया ।