उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बगरैन ने फूंका आतंकवाद तथा पाकिस्तान का पुतला
बगरैन - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ( रजि) के बगरैन नगर अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व मे पदाधिकारियो तथा कस्वे के व्यापारियो के साथ कस्वे के मैन चौराहे पुलिस सहायता केन्द के पास आंतकवाद तथा पाकिस्तान का पुतला दहन कर पाकिस्तान के खिलाफ आर पार की कार्यवाही की मोदी सरकार से माग की ।
नगर अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि 28 निर्दोष पर्यटको को जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे जिस वेहरमी से पाकिस्तान के आंतकबादियो ने धर्म पूछ कर घटना को अंजाम दिया है वो मांफी के लायक नही है हम व्यापारी मोदी सरकार से पाकिस्तान पर कडी कार्यवाही की निंदा करते है
जिलाउपाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बदायूं ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि जिस पप्रकार आतकवादियो ने हमारे देश के पर्यटको का वर्वरता नरसंहार किया है वो बहुत ही दर्दनाक है आतंकवाद ऐसी घटना है जिससे आमजन मानस व सेना दोनो को नुकसान पहुंचता है आतंकवाद की जड पाकिस्तान है जिसके घर मे घुस कर सरकार बदला ले ।
महामंत्री नवतीन सुमन ने कहा कि पूरे विश्व को एकजुट होकर आतंक को मिटाना होगा सरकार पाकिस्तान पर तुरन्त कार्यवाही करे , तथा सभी व्यापारियो ने मौन धारण कर दिवग्त पर्यटको की आत्मा की शन्ति के लिए श्रदाजिली दी तथा घायलो के जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की
आतंकवाद का पुतला दहन करने के मौके पर नगर अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता जिलाउपाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह महामंत्री नवनीत सुमन महेश गुप्ता राजीव सिंह विपिन गुप्ता राजेश उपाध्याय वासिद सैफी योगेन्द्र कठेरिया संजय भारद्वाज पुष्पेन्द्र सिंह राजेश गुप्ता डी के सुनील सुमन राजेश गुप्ता चंदन सुमन मैजूद हरीराम मुकेश गुप्त मैजूद रहे ।