मार्क ड्रिल के लिए 244 शहरों में अलर्ट गृह मंत्रालय ने दिए 244 शहरों में अलर्ट और मॉक ड्रिल करने के आदेश

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मार्क ड्रिल के लिए 244 शहरों में अलर्ट गृह मंत्रालय ने दिए 244 शहरों में अलर्ट और मॉक ड्रिल करने के आदेश

Tuesday, May 6, 2025 | May 06, 2025 Last Updated 2025-05-06T12:11:18Z
    Share
मार्क ड्रिल के लिए 244 शहरों में अलर्ट 
गृह मंत्रालय ने दिए 244 शहरों में अलर्ट और मॉक ड्रिल करने के आदेश
 संपादक राहुल शर्मा बदायूं

राज्य जिले राजस्थानकोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद (अजमेर), भिवरी, फुलेरा (जयपुर), नागौर (मेड़ता रोड), जालोर, बेवर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर)उत्तर प्रदेश (UP)बुलन्दशहर (नरौरा), आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी-का-तालाब, मुगलसराय, सरसावा, बागपत, मुजफ्फर नगरहरियाणाअंबाला, हिसार, फरीदाबाद, गुड़गांव, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, झज्झरगुजरातसूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, भावनगर, ककरापुर, कांडला, नलिया, अंकलेश्वर, ओखा, वडिनार, भरूच, 

दंग्स, कच्छ, मेहसाना, नर्मला, नवसारीजम्मू-कश्मीरअनंतनाग, बडगाम, बारामूला, डोडा, जम्मू, कारगिल, कठुआ, कुपवाड़ा, लेह, पूंछ, राजौरी, श्रीनगर, उद्यमपुर, संब, अखनूर, उरी, नौशेरा, सुंदरबनी, अवंतीपुर, पुलवामापंजाबअमृतसर, भटिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, अजनामपुर, बरनाला, भाखड़ा-नांगल, हलवारा, कोठकापुर, बटाला, मोहाली (सासनगर), अबोहर, फरीदपुर, रोपड़, संग्रूरउड़ीसातालचेर, बालासोर, कोरापुट, भुवनेश्वर, गोपालपुर, हीराकुंड, पारादीप, राउरकेला, भद्रक, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ाबिहारबरौनी, कटिहार, पटना, पुर्णिया, बेगूसरायअसमबोंगाईगांव, 

डिब्रूगढ़, धुबरी, गोलपारा, जोरहाट, सिबसागर, तिनसुकिया, तेजपुर, डिगबोई, डिलियाजान, गुवाहाटी (डिसपुर), रंगिया, नामरूप, नाजिरा, नॉर्थ-लखीमपुर, नुमालीगढ़, डारंग, गोलाघाटझारखंडबोकारो, गोमियो, गोड्डा, साहेबगंजअरुणाचल प्रदेशइटानगर, तवांग, हायूलिंगपश्चिम बंगालकूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, दुर्गापुर, ग्रेटर कोलकाता, हल्दिया, हाशिमारा, खरगपुर, आसनसोल, फरक्का, चितरंजन, बालुरघाट, अलीपुरद्वार इस्लामपुर, दिनहाटा, मेखलीगंज, माथाभांगा, कलिंपोंग, जलढाका, कुर्सियांग, कोलाघाट, बर्धमान, बिरभूम, पूर्व मेदनीपुर, हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबादमध्यप्रदेशभोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनीगोवानॉर्थ गोवा, साउथ गोवामहाराष्ट्रमुंबई, तारापुर, ठाणे, पुणे, नासिक, पिंपरी चिंचवाड, औरंगाबाद, भुसावल, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्गलक्षद्वीपलक्षद्वीपकर्नाटकबेंगलुरु, मल्लेश्वर, रायचूरकेरलकोचीन, 

तिरुवंतपुरममेघालयईस्ट खासी हिल्स, जैंतिया हिल, वेस्ट गारो हिल्समणिपुरइंफाल, चुराचांदपुर, उखरूल, मोरेह, निगंथौ-खौंगचंडीगढ़चंडीगढ़छत्तीसगढ़दुर्ग (भिलाई)दादरा और नगर हवेलीदादरा (सिलवासा)दमन और दीवदमनपुडुचेरीपुडुचेरीहिमाचल प्रदेशशिमलादिल्लीनई दिल्ली और दिल्ली छावनीअंडमान-निकोबारपोर्टब्लेयरआंध्र प्रदेशहैदराबाद, विशाखापत्तनमत्रिपुराअगरतल्लाउत्तराखंडदेहरादून

क्या है इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य

पहलगाम हमल के बाद पाकिस्तान बार-बार युद्ध की खोखली धमकी दे रहा है। इसलिए केंद्र सरकार ने युद्ध जैसी इमरजेंसी में क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी देशवासियों को देने के लिए मॉक ड्रिल्स करवा रही है। इसके साथ ही इसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकारों और प्रशासन को आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी कदम उठाने में सक्षम बनाना है। मॉक ड्रिल के दौरान संबंधित एजेंसियों की तैयारी की क्षमता को परखा जाएगा। इससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिले

सायरन बजा और सभी... देशभर से आ रहे हैं सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के वीडियोज, आप भी देखिए

पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में सिविल डिफेंस ड्रिल की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। देश की अलग-अलग जगहों से मॉक ड्रिल के वीडियो आ रहे हैं।

लखनऊ पुलिस लाइन में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल

पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में सिविल डिफेंस ड्रिल की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। देश की अलग-अलग जगहों से मॉक ड्रिल के वीडियो आ रहे हैं। इनमें स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थिति में बिना घबराए अपनी जान बचाकर दूसरों को मदद करने के गुर सिखाए जा रहे हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close