डीएम ने किया महिला पीएसी बटालियन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम ने किया महिला पीएसी बटालियन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

Wednesday, August 7, 2024 | August 07, 2024 Last Updated 2024-08-07T14:22:28Z
    Share
डीएम ने किया महिला पीएसी बटालियन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

कार्यों में तेजी लाएं कार्यदायी संस्थाएं अन्यथा होगी कार्रवाई
बदायूँ : 07 अगस्त। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को तहसील दातागंज के सैजनी में बनाए जा रहे महिला पीएसी बटालियन का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नक्शे के माध्यम से जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं से स्पष्ट रूप से कहा कि वह निर्माण कार्यों में तेजी लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखा जाएगा।
इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में बनाए जा रहे महिला पीएसी बटालियन के निर्माण कार्यां की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बटालियन का निर्माण शासन व प्रशासन की प्राथमिकताओं में है। जिलाधिकारी ने परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि आवासीय परिसर का निर्माण पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड अहमदाबाद तथा गैर आवासीय परिसर का निर्माण शिवांश इंफ्राटेक डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। निर्माणाधीन परिसर का कुल क्षेत्र 19.68 हेक्टेयर है। इस अवसर पर अभियंता सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close