राष्ट्रीय बजरंग दल के मिडिया प्रभारी बनें दीपांशु सक्सेना उर्फ दीपक सक्सेना।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

राष्ट्रीय बजरंग दल के मिडिया प्रभारी बनें दीपांशु सक्सेना उर्फ दीपक सक्सेना।

Saturday, August 31, 2024 | August 31, 2024 Last Updated 2024-09-01T04:03:29Z
    Share
राष्ट्रीय बजरंग दल के मिडिया प्रभारी बनें दीपांशु सक्सेना उर्फ दीपक सक्सेना।
 आज 
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद/ राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक नगर संस्थान के दयानंद सरस्वती मंदिर नयागंज में संपन्न हुई जिसमें पूरे सहसवान क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा जिला

 महामंत्री पवन गुप्ता राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष करण दक्ष आदि पदाधिकारी ने हिंदुत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किये बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष शुभम शर्मा द्वारा बैठक में हनुमान चालीसा एवं आगामी संगठनों के कार्यक्रम के बारे में
 चर्चा की बैठक में कुछ नवीन दायित्व की घोषणाएं भी की गई जिसमें अभय प्रताप सिंह जी को राष्ट्रीय बजरंग दल दहगवां ब्लाक से मिडिया प्रभारी,योगेश कुमार जी को ग्राम अध्यक्ष

 आतंर हरपाल यादव जी को ग्राम अध्यक्ष समसपुर कुंवारी,एवं दीपांशु सक्सेना उर्फ (दीपक सक्सेना) जी को सहसवान ब्लांक से मिडिया प्रभारी,रणवीर सिंह जी को सहसवान ब्लांक उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल की घोषणाएं की गई


बैठक में प्रमुख दो घोषणाएं जिला स्तर की भी की गई जिसमें श्याम शर्मा को जिला उपाध्यक्ष एवं सौरभ ठाकुर को भी जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई और बैठक में हर्षित महेश्वरी नगर महामंत्री,

 गौरव महेश्वरी नगर उपाध्यक्ष, मयंक गुप्ता नगर मंत्री, नरेन्द्र सनातनी, काव्य सक्सेना,रौदास हिन्दुस्तानी जिला उपाध्यक्ष हिन्दू हेल्पलाइन आदि भाई उपस्थित रहे।

अब तो हिन्दू ही आगे का जयघोष कर बैठक को समाप्त किया बैठक का संचालन प्रदीप प्रजापति जी ने किया।

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close