बैंक ऑफ बड़ौदा मुजरिया में शाखा प्रबंधक के न होने से ग्राहकों को हो रही दिक्कत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बैंक ऑफ बड़ौदा मुजरिया में शाखा प्रबंधक के न होने से ग्राहकों को हो रही दिक्कत

Thursday, August 8, 2024 | August 08, 2024 Last Updated 2024-08-08T13:37:15Z
    Share
बैंक ऑफ बड़ौदा मुजरिया में शाखा प्रबंधक के न होने से ग्राहकों को हो रही दिक्कत।

 बैंक का ए टी एम एक माह से बंद।
सहसवान मुजरिया बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मुजरिया में एक माह से ज्यादा समय हुए शाखा प्रबंधक विहीन होने से ग्राहकों के काम अधर में लटके हुए हैं।

    शाखा प्रबंधक का एक माह से ज्यादा समय हुए तबादला राय बरेली हो जाने के बाद से किसी नए प्रबंधक की तैनाती नही हो सकी है,जिसके चलते कामकाज प्रभावित हो रहा है वहीं ए टी एम भी बंद पड़ा है।

    वर्तमान ने शाखा में मात्र दो बैंक कर्मी कार्यरत हैं जिसमे एक फील्ड ऑफिसर और एक कैशियर जिनके जिम्मे बैंक के सभी काम होने के कारण ग्राहकों के लॉन, के सी सी संबंधी बहुत से काम पेंडिंग हैं।

    क्षेत्र वासियों को बैंक में प्रबंधक न होने से हो रही असुविधा के चलते क्षेत्र वासियों ने उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close