बैंक ऑफ बड़ौदा मुजरिया में शाखा प्रबंधक के न होने से ग्राहकों को हो रही दिक्कत।
बैंक का ए टी एम एक माह से बंद।
सहसवान मुजरिया बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मुजरिया में एक माह से ज्यादा समय हुए शाखा प्रबंधक विहीन होने से ग्राहकों के काम अधर में लटके हुए हैं।
शाखा प्रबंधक का एक माह से ज्यादा समय हुए तबादला राय बरेली हो जाने के बाद से किसी नए प्रबंधक की तैनाती नही हो सकी है,जिसके चलते कामकाज प्रभावित हो रहा है वहीं ए टी एम भी बंद पड़ा है।
वर्तमान ने शाखा में मात्र दो बैंक कर्मी कार्यरत हैं जिसमे एक फील्ड ऑफिसर और एक कैशियर जिनके जिम्मे बैंक के सभी काम होने के कारण ग्राहकों के लॉन, के सी सी संबंधी बहुत से काम पेंडिंग हैं।