खंड विकास सभागार में बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक
करके विस्तृत जानकारी दी गई बैठक में ओपी विमल बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई बैठक मे डव्लू एच ओ के नितिन सक्सेना यूनिसेफ से नवीन
सक्सेना एवं डॉक्टर हेमंत महेश्वरी एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविका शीला सिंह उपस्थिति रही कल होने वाली कृमि नासक दिवस एवं जे ई वैक्सीनेशन के
संबंध में जानकारी दी समस्त आंगनबाड़ी केदो में 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को एवं 5 वर्ष से 19 वर्ष के बालिका बालिकाओं को जो स्कूल नहीं जा रही है उन्हें एन्वेड जल की टेबलेट खिलाई जाएगी
14 अगस्त को छूटे हुए बच्चों को टैबलेट खिलाई जाएगी उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी एवं सेम बच्चों को कुपोषण की और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई
बाल विकास परियोजना की तरफ से 155 बच्चे सेम की सूची प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहसवान को स्वास्थ विभाग के ई कवच पोर्टल मैं फीडिंग हेतु पूर्व में प्राप्त कर दी गई थी ताकि
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महा सितंबर 24 तक कुपोषण से सुपोषक की और लाया जा सके बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई
जिस्म की पीएम एम बाई एवं कन्या सुमंगला योजना के बारे में पोशाक ट्रैक्रर मैं बच्चों के भजन लंबाई होम विजिट राशन वितरण फीडिंग के बारे में सीडीपीओ द्वारा निर्देश दिए गए पोशाक ट्रैक्रर मैं
आंगनवाड़ी सहायिकाओं का आधार सत्यापन के निर्देश दिए गए एवं विभागीय पोर्टल पी एफएमएस मैं भी आंगनवाड़ी सहायिकाओं के आधार कार्ड प्रमाणीकरण एवं मोबाइल नंबर सत्यापन के निर्देश दिए गए
जिनके अवशेष रह गए है उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी अनुपस्थित आंगनबाड़ियों का मानदेय रोकने की करवाई की गई