सहसवान से भवानीपुर जाने वाले रोड टेड़ा घाट पुल के पास बारिश से कटे रोड पर मिट्टी पड़ना शुरू
08-08-2024
बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर को जाने वाले रोड पर महावा पुल टेढ़ा घाट पर साइटों में बारिश की वजह से आधा रोड कटे होने की ख़बर जिसका विभाग ने संज्ञा लेते हुए आज कटे हुए
रोड के गड्ढे में मिट्टी डालने का कार्य शुरू कर दिया लोगों का कहना है कि कम से कम मिट्टी पढ़ने से घटना होने से अब बचा जा सकता है
आपको बता दें सहसवान से 50 गांव को जोड़ने वाले इस रोड पर रात और दिन बहुत ज्यादा वाहन चलते है हजारों की तादाद में रोज इस रोड पर टेंपो गाड़ियां बसें निकलती हैं
लेकिन रोड कटे होने की वजह से गाड़ी वाले टेंपो वाले बचा-बचा कर निकाल कर ले जाते हैं लेकिन विभाग द्वारा गड्ढे में