शादी का झांसा देकर 4 साल से बना रहा था शारीरिक संबंध अब शादी से कर रहा इनकार लड़की ने कराया मुकदमा दर्ज

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शादी का झांसा देकर 4 साल से बना रहा था शारीरिक संबंध अब शादी से कर रहा इनकार लड़की ने कराया मुकदमा दर्ज

Thursday, September 5, 2024 | September 05, 2024 Last Updated 2024-09-05T14:33:19Z
    Share
शादी का झांसा देकर 4 साल से बना रहा था शारीरिक संबंध अब शादी से कर रहा इनकार लड़की ने कराया मुकदमा दर्ज
 05-09-2024   

          
बदायूं सहसवान बताते चलें घटना कोतवाली सहसवान ग्राम बाजपुर की जहां नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी शाहरुख खान पुत्र मुजम्मिल के भाई की शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाजपुर से हुई है


उसकी रिश्तेदारी होने की वजह से शाहरुख का भाई की ससुराल में आना जाना था जहां उसने अपने भाई की साली से प्यार का इजहार करके उसे अपने जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर लगभग 4 साल से उसके साथ गलत काम करता आ रहा है


अचानक ही शाहरुख का रिश्ता कहीं और से होने की खबर जैसे ही लड़की को मिली लड़की उसके घर पहुंची और उसने कहा तुमने तो मेरी जिंदगी पूरी खराब करती अब शादी दूसरी जगह कैसे कर सकते हो तुम्हें शादी मुझसे करनी ही पड़ेगी।इस पर शाहरुख ने लड़की को मारपीट करके घर से भगा दिया


 कहने लगा मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा जा तुझे जो करना है कर ले लड़की ने परेशान होकर एक तहरीर पुलिस क्षेत्राधिकार और एक तहरीर कोतवाली में दी जिसमें उसने बताया की शाहरुख और उसके मामा लईक रईस पुत्र अच्छन व चार अज्ञात लोग मेरे घर पर आए और मुझे धमकाया अगर तूने तहरीर वापस नहीं ली तो तेरा बुरा अंजाम कर देंगे


पुलिस ने शिकायत के आधार पर लड़के शाहरुख और उसके मामा रईस व लईक तथा चार अज्ञात लोगों पर धारा 376(2)(n) 323 506 452 147 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है पुलिस मुलजिम की तलाश में है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close