नालों की सफाई में भ्रष्टाचार का आरोप डीएम को सोपा ज्ञापन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

नालों की सफाई में भ्रष्टाचार का आरोप डीएम को सोपा ज्ञापन

Sunday, September 1, 2024 | September 01, 2024 Last Updated 2024-09-01T14:34:20Z
    Share
नालों की सफाई में भ्रष्टाचार का आरोप डीएम को सोपा ज्ञापन

 बिल्सी स्थानीय नगर पालिका परिषद के आधा दर्जन सभासदों ने नाला सफाई में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर बृहस्पतिवार को डीएम एक ज्ञापन सोफा ताकि उक्त प्रकरण

 की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई हो 19 नैनो की तलिहार सफाई करने के लिए दिनांक 14 जून 2020 को आमंत्रित की थी और ठेकेदारों को 15 दिनों में तली झाड़ सफाई करवाने का समय दिया गया था लेकिन ठेकेदारों ने पाल का कर्मियों बाद अध्यक्ष पति से साथ गांड

 करके नालों को मजदूर की तालीजर सफाई न कर कर भुगतान निकालने के लिए कुछ जगह पर जेसीबी से सफाई कर दी उन्होंने दम से नाला सफाई की जांच नगर पालिका परिषद बिल्सी से

 कराकर अन्य किसी संस्था से कराकर उचित कार्रवाई कारण जिससे धन का भ्रष्टाचार ना हो और जांच होने पर भुगतान पर रोक लगा दी जाए ज्ञापन देने वाले सभासद प्रखर माहेश्वरी राहुल माहेश्वरी उमेश बाबू अजीत सिंह गुर्जर ज्योति सागर नगमा बेगम है
 संवाददाता अरुण कुमार  
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close