नालों की सफाई में भ्रष्टाचार का आरोप डीएम को सोपा ज्ञापन
बिल्सी स्थानीय नगर पालिका परिषद के आधा दर्जन सभासदों ने नाला सफाई में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर बृहस्पतिवार को डीएम एक ज्ञापन सोफा ताकि उक्त प्रकरण
की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई हो 19 नैनो की तलिहार सफाई करने के लिए दिनांक 14 जून 2020 को आमंत्रित की थी और ठेकेदारों को 15 दिनों में तली झाड़ सफाई करवाने का समय दिया गया था लेकिन ठेकेदारों ने पाल का कर्मियों बाद अध्यक्ष पति से साथ गांड
करके नालों को मजदूर की तालीजर सफाई न कर कर भुगतान निकालने के लिए कुछ जगह पर जेसीबी से सफाई कर दी उन्होंने दम से नाला सफाई की जांच नगर पालिका परिषद बिल्सी से
कराकर अन्य किसी संस्था से कराकर उचित कार्रवाई कारण जिससे धन का भ्रष्टाचार ना हो और जांच होने पर भुगतान पर रोक लगा दी जाए ज्ञापन देने वाले सभासद प्रखर माहेश्वरी राहुल माहेश्वरी उमेश बाबू अजीत सिंह गुर्जर ज्योति सागर नगमा बेगम है
संवाददाता अरुण कुमार