जनपद बदायूं के सहसवान में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नवीन कार्यकाल के लिए बैठक का आयोजन किया गया
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवीन कार्यकाल के लिए जनपद बदायूं की इकाईयों के पुर्नगठन के चलते प्रदेश संगठन मंत्री श्री सर्वेश गुप्ता जी,
सहसवान विधान सभा प्रभारी/ अध्यक्ष बिसौली श्री कृष्णावतार शर्मा जी , सह प्रभारी /महामंत्री बिसौली श्री धर्मेंद्र वार्ष्णेय जी एवं सरंक्षक जनाब जमशेद अली जी के प्रतिष्ठान पर उनके सानिध्य में सहसवान नगर अध्यक्ष पद पर जनाब जहांगीर अली जी,
नगर महामंत्री पद पर श्री मोहित माहेश्वरी जी ,कोषाध्यक्ष पद पर जनाब जुनेद जी एवं जिला संगठन मंत्री पद के लिए शैलेश कुमार को पुन:दायित्व सौंपा गया
इस अवसर पर सहसवान नगर इकाई द्वारा अथितियों का पगड़ी पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया